Pakistan Noor Khan Airbase: भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसमें वायुसेना ने कई बड़े और सटीक हमले करते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
पाकिस्तान अब उन्ही सैन्य ठिकानों में से एक नूर खान एयरबेस को फिर से बनाने के काम में जुट गया है। इस बात का खुलासा हाल ही में सामने आई कुछ सैटेलाइट तस्वीर से हुआ। जिसमें एयरबेस पर तेजी से काम चलते नजर आ रहा है। भारतीय वायुसेना ने इसे ऑपरेशन सिंदूर के तहत पूरी तरह बर्बाद कर दिया था।
दरअसल मैक्सार टेक्नोलॉजी ने नूरखान एयरबेस की कुछ तस्वीरें जारी की हैं. इससे साफ पता चलता है कि पाक सरकार बेस को तैयार करने में पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है. नूरखान पाकिस्तान के लिए रणनीतिक दृष्टि से काफी अहम जगह है. यह इस्लामाबाद से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस साल मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में दहशत भर दी थी. इसका बड़ा कारण था कि भारतीय वायुसेना ने पाक सेना के अहम ठिकानों को निशाना बनाया था.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नूरखान एयरबेस पर मची तबाही
ऑपरेशन सिंदूर के बाद नूरखान एयरबेस की तस्वीरें सामने आई थीं. यह बेस इस्लामाबाद से सिर्फ 25 किलोमीटर दूर है और काफी अहम माना जाता है।सेना के इस ऑपरेशन की वजह से एयरबेस के रनवे पर गड्ढे हो गए थे. वहीं कैंपस का बड़ा हिस्सा ढह चुका था. बेस पर रखे हथियार और विमान को भी नुकसान पहुंचा था. भारत ने यहां मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया था, लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि वायुसेना ने कौनसी मिसाइल का इस्तेमाल किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, ब्रह्मोस मिसाइलें भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 लड़ाकू विमानों से दागी गईं, जबकि स्कैल्प मिसाइलें राफेल विमानों से लॉन्च की गईं.
ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम का बदला
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंदर स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया था था. पाकिस्तानी सेना ने इस दौरान भारत के खिलाफ मोर्च खोल दिया. उसने कई शहरों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसके सभी हमलों को नाकाम कर दिया.
नूर खान एयरबेस में ऐसा क्या खास?
- यह एयरबेस पाकिस्तानी आर्मी के मुख्यालय के करीब बना है.
- यह पाकिस्तान के सैन्य हवाई जहाजों का प्रमुख ठिकाना है.
- साब एरिये एयरबोर्न अर्ली वार्निंग सिस्टम को यही से संचालित किया जाता था.
- हवा में ईंधन भरने वाले IL-78 और सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान यहां तैनात रहते थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक