Lahore Air Pollution: एक तरफ, जहां हम दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर उलझे हुए हैं। लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इसी बीच हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) का लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। लाहौर का AQI (Air Quality Index) 1900 के पार पहुंच गया है। प्रदूषण के कारण सांस संबंधी परेशानियों के कारण 15000 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं बढ़ते प्रदूषण के बीच 3 महीने के लिए शादियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कहीं ये एलन मस्क और जॉर्जिया मेलोनी के प्यार की शुरुआत तो नहीं..! मेलोनी के लिए इटली के सबसे पावरफुल शख्स से उलझ गए टेस्ला के सीईओ, मिली दूर रहने की हिदायत- Elon Musk on Giorgia Meloni

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर के अस्पताल सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ, निमोनिया और सीने में संक्रमण से पीड़ित मरीजों से भरे पड़े हैं। ज्यादातर मामले सरकारी अस्पतालों में दर्ज किए गए। इसमें मेयो अस्पताल (4,000 से ज्यादा मरीज), जिन्ना अस्पताल (3,500 मरीज), गंगाराम अस्पताल (3,000 मरीज) और चिल्ड्रन अस्पताल (2,000 से ज्यादा मरीज) शामिल हैं। पाकिस्तान के चिकित्सा विशेषज्ञ अशरफ जिया ने चेतावनी दी है कि बच्चे और अस्थमा और हार्ट रोग से पीड़ित मरीज स्मॉग के सीधे संपर्क में न आएं। पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 10 नवंबर को 1,900 से अधिक दर्ज किया गया. हालांकि, 12 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक 604 मापा गया, जो अति संवेदनशील है।

Uddhav Thackeray: BJP से फिर हाथ मिला सकते हैं उद्धव ठाकरे, कहा कुछ ऐसा कि राहुल गांधी हो गए शॉक्ड, इंडिया अलांयस में मच गई खलबली

नासा के मॉडरेट रेजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्टर रेडियोमीटर ने उत्तरी पाकिस्तान में छाई धुंध की तस्वीर को साझा किया है। नासा एमओडीआईएस ने कहा, नवंबर की शुरुआत में ही उत्तरी पाकिस्तान पर आसमान में धुंध की मोटी चादर छा गई है। इससे हवा की गुणवत्ता गिर गई, स्कूल बंद हो गए और सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। पाकिस्तान स्मॉग संकट से निपटने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। शादियों पर 3 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है।

Weather Update: पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, दिल्ली वाले निकाल लें अपना कंबल, IMD ने बता दिया कब से लगेगी कंपकंपी, जानें बिहार-झारखंड समेत पूरे देश के मौसम का हाल

WHO की लिमिट से 50 गुना ऊपर प्रदूषण
बात दिल्ली के करें तो दिल्ली में इस समय वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की तय लिमिट से 50 गुना ऊपर प्रदूषण चल रहा है। लाहौर की तो बात ही छोड़ दीजिए। वहां तो स्थिति नारकीय हो चुकी है. हर कोई घरों में एयर फिल्टर लगा नहीं सकता। हर साल अक्टूबर के मध्य से लेकर जनवरी तक गिरता तापमान और धीमे चलती हवा प्रदूषण को जकड़ लेती है।

Bangladeshi infiltration: ईडी ने बांग्लादेशी लड़कियों को लाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, लड़कियों को देते थे हर माह एक लाख, रांची के रिसॉर्ट में बिहार-झारखंड-बंगाल के रईस लेते थे सर्विस

एयर प्यूरीफायर का उपयोग करना आवश्यक
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल उपाय नहीं किए गए, तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है। सरकार को चाहिए कि वह प्रदूषण के मुख्य स्रोतों की पहचान करके उन पर नियंत्रण लगाए। इसके अलावा, निवासियों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और व्यक्तिगत वाहनों की संख्या घटाने की दिशा में कदम उठाने चाहिए। ऐसी स्थिति में, मास्क पहनना, घर के अंदर रहना और एयर प्यूरीफायर का उपयोग करना आवश्यक है। लाहौर की जनता और प्रशासन को मिलकर इस संकट का सामना करना होगा ताकि शहर की वायु गुणवत्ता सुधर सके और निवासियों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।

MP-Jharkhand के बाद केरल पहुंचा ‘लैंड जिहाद’, एर्नाकुलम में 600 परिवार को जमीन से बेदखल करने का दिया नोटिस, 33 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

दिल्ली में जहरीली हुई हवा, AQI 400 पार, आज से GRAP-3 लागू

दिल्ली में पिछले दो दिनों में तापमान में कमी के साथ प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे, दिल्ली के 40 मौसम केंद्रों में से 8 में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया, जबकि दिन में मौसम साफ रहने और तेज हवा चलने की उम्मीद है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी प्रदूषण और घने कोहरे की समस्याएं गंभीर श्रेणी में बढ़ती जा रही हैं. सुबह दृश्यता के स्तर में 300 मीटर की गिरावट दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग में 700 मीटर की गिरावट दर्ज की गई, इसलिए दिल्ली में ग्रैप 3 की सख्तियां लगाई गई हैं.

फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, देखें VIDEO- BJP Leader Kicks Man

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H