India Surgical Strike On Pakistan Video: सर्जिकल स्ट्राइक के छह साल बाद पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो गया है। पाकिस्तानी पत्रकार ने ही चीख-चीखकर पूरी दुनिया को भारत की पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की हकीकत को बयां किया है। पाकिस्तानी पत्रकार नजीम सेठी ने एक इंटरव्यू के दौरान माना की भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर हमला किया है, वो सब भारत से सीखा है।
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था। हालांकि, पाकिस्तान इस बात को साफ तौर से मानने से अबतक इनकार करता रहा है। हालांकि अब पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार ने ही उसके झूठ को बेनकाब कर दिया है।
पाकिस्तानी पत्रकार नजीम सेठी के इंटरव्यू का एक छोटा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘पाक अनटोल्ड’ नाम के अकाउंट से ये वीडियो क्लिप शेयर की गई है, जिसमें उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की बात कबूली है। नजीम सेठी ने सर्जिकल स्ट्राइक वाली बात कबूलने से पहले कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर हमला किया है, वो सब भारत से सीखा है।
पाकिस्तानी भारत के नक्शेकदम पर चलते हुए अफगानी सेना को सबक सिखाने के मकसद से हवाई हमला किया है। इस तरह से हमने उसके कुछ महत्वपूर्ण नेताओं को मार गिराया। भारत ने इस हमले की निंदा की थी।
भारत ने की पाक के एयरस्ट्राइक की निंदा
बता दें कि भारत ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी हमले की निंदा की है। भारतीय विदेश मंत्रालय रणधीर जायसवाल ने कहा कि अफगान नागरिकों पर पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक निंदनीय है। विफलताओं के लिए पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। पाकिस्तानी हमले में बच्चे और महिलाओं की मौत हुई है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में टीटीपी कैंपों पर निशाना बनाया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक