नई दिल्ली। पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले ट्वीट के लिए माफी मांगी है. लियाकत हुसैन के ट्वीट का बड़े पैमान पर हिंदुओं ने विरोध किया था. और सरकार से कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं के प्रति असम्मान प्रकट करने वाले ट्वीट को उन्होंने हटाया, फिर पूरे हिंदू समुदाय से माफी मांगी है.
बता दें कि आमिर लियाकट हुसैन इमरान खान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता है. पार्टी के नेशनल असेंबली सदस्य आमिर लियाकत हुसैन ने विपक्षी नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का मजाक उड़ाने के लिए हिंदू देवी की तस्वीर के साथ ट्वीट कर विवाद पैदा किया था.
हुसैन नामी टीवी एंकर भी हैं और प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान के रूप उसकी पहचान हैं, लेकिन अपने इस कृत्य से वह हिंदू समुदाय और राजनेताओं के निशाने पर आ गए.