दिल्ली। पाकिस्तान इन दिनों भारत के रॉफेल विमानों को लेकर खासा चिढ़ा हुआ है। अब पाकिस्तान की सेना ने इसे लेकर अपनी भड़ास निकाली है।

पाकिस्‍तान आर्मी की मीडिया विंग इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्‍टर जनरल मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आखिरकार अपनी भड़ास निकाल ही ली। पाकिस्तानी सेना ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए खूब डींगें हांकी। पाकिस्तानी अखबारों ने पाक सेना के बयान को हाथोंहाथ लिया है। मेजर जनरल बाबर ने यह बात उस समय कही जब उनसे पाकिस्‍तान के लिए आतंरिक और बाहरी मुद्दों की चुनौतियों बारे में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पूछा जा रहा था।

उन्‍होंने कहा, भारत 5 राफेल लाए या 500 या फिर एस-400 ले आए हमें इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। हम पूरी तरह तैयार हैं और उसकी हर आक्रामकता का जवाब देंगे। इफ्तिखार ने कहा, पाकिस्तान भारत के बढ़ते सैन्य खर्चे और रक्षा बजट को लेकर चिंतित है लेकिन किसी भी तरह की बाहरी आक्रामकता से निपटने के लिए तैयार हैं, बावजूद इसके कि भारत ने हाल ही में फ्रांस से राफेल फाइटर जेट्स लिए हैं। हम किसी भी मोर्चे पर पाकिस्तान की हिफाजत करने में सक्षम हैं।