नई दिल्ली। बिन भय न होंही प्रीति की कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन(डीजीएमओ) ने भारत के डीजीएमओ से सोमवार को बात की। पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर सीमा पर गोली बारी करते आ रहा था।
जिसका भारत ने मुंह तोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के कई कैम्प को तबाह कर दिया। जिसके बाद अब पाकिस्तान ने घुटने टेकते हुए भारत से शांति की बात कर रहा है।
भारतीय सेना ने एक बयान जारी करके बताया कि पाकिस्तान के आग्रह पर डीजीएमओ स्तर पर सोमवार को सुबह 10.30 बजे बात हुई। बातचीत का मुद्दा सीमा पर मौजूदा तनाव था। जिसके मुताबिक भारतीय डीजीएमओ के लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने पाकिस्तान को बताया कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है और स्थिति पाकिस्तानी कार्रवाई की वजह से खराब हुई है।
बयान के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने पाकिस्तानी समक्षक मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा से कहा कि “अगर पाकिस्तानी सेना घुसपैठ की कोशिश करते रहेगी तो उसके नतीजे में क्रास फायरिंग होती है। भारतीय सेना इस पर जरुरी जवाबी कार्रवाई करेगी।”