Asif Ali Zardari On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमले के हमले का कोई जवाब पाकिस्तान के पास नहीं था। भारतीय सेना ने उसके कई एयर डिफेंस सिस्टम और एयरस्ट्रिप को तबाह कर दिया था। बावजूद इसके पाकिस्तान के हुक्मरान और पाकिस्तानी सेना अपने मुंह मियां मिट्ठू बनकर खुद की तारीफ करते हुए भारत को हराने की बात कहता है। अब ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बड़ा कबूलनामा किया है। एक कार्यक्रम जरदारी ने कहा कि मेरे एक प्रतिनिधि ने मुझसे आकर कहा कि सर वो जंग शुरू हो गई है। जान बचाने के लिए बंकर में चलें। पाकिस्तानी राष्ट्रपति का ये कबूलनामा उस समय पाकिस्तान में डर के माहौल को बयां कर रहा है।

जरदारी ने बताया कि उनके प्रतिनिधि ने कहा कि जंग शुरू हो गई है सर बंकर में चलें। जरदारी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि हम जंग के मैदान के लिए खुद तैयार हैं। हम खुद हथियार लेकर लड़ने के लिए तैयार हैं. हम अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई दिनों तक पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर भी नजर नहीं आ रहे थे।

भारत को धमकी देते हुए आगे आसिफ अली जरदारी ने कहा कि ये भूल जाओ कि रोटी होगी, गोली होगी… हम गोलियां मारेंगे, तुम क्या गोले मारोगे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह के डिप्लोमेटिक संंबध खत्म कर दिए। भारत की तरफ से सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को निलंबित किए जाने के बाद से पाकिस्तान कई बार भारत सरकार को खत लिखकर इसे बहाल करने की मांग कर चुका है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इसी साल 22 अप्रैल को पाकिस्तान की तरफ से प्रायोजित आतंकी हमला हुआ था। इसमें आतंकियों ने पहली बार धर्म पूछ-पूछकर लोगों की हत्या की थी। आतंकियों ने 25 हिंदुओं समेत 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसमें पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों पर स्ट्राइक की गई थी। पाकिस्तानी आर्मी के कहने के बाद ही भारत ने सीजफायर किया था, लेकिन आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान इन सबसे इनकार करता आया है। ऐसे में अब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रपति का कबूलनामा सामने आया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m