नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी है. उन्होंने साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर के जरिए नरेंद्र मोदी को बधाई देने से पहले परिणाम का पूरी तरह से इंतजार किया. जब पूरी तरह से यकीन हो गया कि प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनने वाले है, फिर जाकर शाम 5.15 बजे ट्वीट किया. इमरान खान ने मोदी को भाजपा और सहयोगियों की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और उन्नति के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई.