टी-20 विश्वकप 2022ः टी-20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गया है. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 153 का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट हाथ में रखते हुए आसानी से चेस कर लिया. ऐसे में अब पाकिस्तान और भारत के बीच फाइनल होने के चांसेस काफी बढ़ गए हैं. ये बात हम नहीं बल्कि आकड़े कह रहे हैं.
बता दें कि, पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल की टिकट पक्की कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 152 रन बनाए. जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट हाथ में रखते हुए आसानी से चेस कर लिया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम 53 और मोहम्मद रिजवान ने 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके बदौलत टीम ने फाइनल में जगह बनाई.
दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया का पलड़ा भारी
दूसरा सेमीफाइनल कल यानि गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबलों की बात करें तो अभी तक तीन बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है. वर्ल्ड कप के हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में तीन में से दो मौकों पर भारत ने अंग्रेजों को धूल चटाई है. जबकि एक बार 2009 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
भारत-पाक के बीच फाइनल होने की वजह
टी20 इंटरनेशनल आकड़ों की माने तो अब तक 22 बार दोनों टीमें भिड़ी हैं, जिसमें से 12 बार भारत जीता है और 10 बार इंग्लैंड को जीत मिली है. यानी रिकॉर्ड में भारत आगे जरूर है, लेकिन जब भी यह दोनों टीमें भिड़ती हैं तो टक्कर कांटे की होती है. अगर आकड़े की माने तो कल के मुकाबले में इंडिया और इंग्लैंड के मुकाबले में टीम इंडिया के जीतने के चांसेस ज्यादा है. अगर ये मैच भारत जीत गया तो भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक