Sports Desk. कप्तान बाबर आजम के शतक की मदद से पाकिस्तान ने चौथे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (one day international cricket match) में न्यूजीलैंड को 102 रन से करारी शिकस्त देकर क्लीन स्वीप की तरफ मजबूत कदम बढ़ाने के साथ ही वनडे में नंबर-1 रैंकिंग भी हासिल की. इस वर्ष होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) से पहले पाकिस्तान की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज में अब 4-0 से आगे है. उसके पास 113 रेटिंग अंक हैं. उसने ऑस्ट्रेलिया और भारत को दशमलव अंक से पीछे छोड़ा है.

बता दें कि, पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज की शुरुआत से पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग में 106 रेटिंग अंकों के साथ 5वें स्थान पर था. पाकिस्तान ने पहले दो मैचों में बड़े लक्ष्यों का पीछा किया. वह कराची में तीसरा वनडे मैच 26 रन से जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया और भारत के पीछे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से आगे निकल गए. शुक्रवार को चौथे वनडे मैच में, बाबर के 18वें वनडे शतक और अन्य बल्लेबाजों के योगदान से पाकिस्तान ने छह विकेट पर 334 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड 232 रन पर आउट हो गया.

बाबर ने 117 गेंदों पर 107 रन बनाए. इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अपनी 96वीं वनडे पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने 101 पारियों में 5,000 वनडे रन बनाए थे. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के समापन पर रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहने के लिए पाकिस्तान को रविवार को होने वाले 5वें और अंतिम वनडे मैच को जीतना होगा.