मुंबई। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में जुटी पाकिस्तानी सरकार के प्रयास को झटका देते हुए पाकिस्तान रुपया एक डॉलर के मुकाबले 147 रुपए के निचले स्तर तक जा पहुंचा. एक हफ्ते पहले ही एक डॉलर की कीमत पाकिस्तान रुपए की कीमत 141 रुपए थी.

पाकिस्तान में सत्तारुढ़ इमरान खान की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से तीन साल के लिए 6 बिलियन डॉलर का समझौता किया था. पाकिस्तान रुपए की कीमत में गिरावट के साथ ही अधिकारी बैठक कर मुद्रा को स्थिर करने के प्रयास में जुट गए हैं.

पाकिस्तान इन दिनों वैसे भी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. एक तरफ विदेशी मुद्रा भंडार के साथ विकास दर में गिरावट के दौर से गुजर रहा है, वहीं दूसरी ओर व्यापार घाटा में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.इन सबके बीच पाकिस्तानी मुद्रा में आई गिरावट से सरकार के साथ-साथ आम लोगों की परेशानियां बढ़ जाएगी.