दिल्ली. कश्मीर घाटी में एक के बाद एक आतंकी घटनाओँ को अंजाम देने के बाद पाकिस्तान ने अब गीदड़ भभकी भी देना शुरु कर दिया है. सेना शिविर पर आतंकी हमले को लेकर भारतीय रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को अंजाम भुगतने की चेतावनी के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान, भारत के किसी भी दुस्साहस का जवाब उसी की जुबान में देगा.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि वे भारत के दुस्साहस को बर्दाश्त नहीं करेंगे. भारत की किसी भी अक्रामक कोशिश का उचित और माकूल जवाब दिया जाएगा. गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के हुक्मरानों ने भारत के खिलाफ ऐसा बयान दिया हो. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान को भारत घाटी में हुए सैन्य शिविर पर हमले के बाद माकूल जवाब देगा. भारत के इस कदम की आशंका से परेशान पाकिस्तान के हुक्मरान अब ऐसे बयान जारी कर शोखी बघारने में जुट गए हैं.