Saqlain Mushtaq: साल 1999 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान सकलैन मुश्ताक ने कुछ ऐसा किया था, जिसकी चर्चा आज भी होती है.
Saqlain Mushtaq: सकलैन मुश्ताक…ये वो नाम है, जिसने अपनी स्पिन गेंदबाजी से दुनिया के दिग्गजों को फंसाया और नचाया. अपने दौर में सकलैन स्टार स्पिनर थे. जो विकेट लेने की गारंटी माने जाते थे. इस दिग्गज ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक ऐसा खुलासा किया था, जिससे दुनिया हैरान रह गई थी. मुश्ताक ने बताया था कि 1999 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को होटल रूम की अलमारी में ही छुपा दिया था, जानिए इसके पीछे की वजह…
रौनक कपूर के शो ‘बियॉन्ड द फील्ड’ में सकलैन मुश्ताक ने 1999 विश्व कप के दौरान अपनी पत्नी से जुड़ा खास खुलासा किया था. यह विश्व कप इंग्लैंड में चल रहा था. बीच टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को उनकी फैमिली को वापस भेजने का आदेश दिया था, जो सकलैन को रास नहीं आया.
दरअसल, सकलैन की शादी दिसंबर 1998 में हुई थी. उनकी पत्नी लंदन में ही रहती थीं. एक साल बाद 1999 में विश्व कप हुआ तो सकलैन अपनी पत्नी के साथ ही होटल में रुके थे. वो दिन में टीम के खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करते और शाम के वक्त पत्नी के साथ वक्त बिताते थे, लेकिन जब पीसीबी ने परिवार को वापस भेजने की फरमान जारी किया तो उन्होंने इसे मानने से इन्कार कर दिया.
शादी के एक साल बाद हुआ था विश्व कप
सकलैन मुश्ताक ने बताया था कि ‘वास्तव में मेरी शादी दिसंबर 1998 में हुई थी. मेरी पत्नी लंदन में रहती थी इसलिए 1999 वर्ल्ड कप में मैं अपनी पत्नी के साथ रहा. जब पीसीबी ने अचानक कहा कि हमारे परिवार को घर वापस भेज दिया जाएगा, इसलिए मैने हेड कोच रिचर्ड पाइबस से पूछा कि सब कुछ इतना अच्छा चल रहा है तो फिर अचानक यह बदलाव क्यों.’
छिपाकर रखा था पत्नी को
सकलैन ने बीबी को होटल के कमरे में ही रखने का फैसला किया. उन्होंने बताया था कि जब पाकिस्तान टीम के मैनेजर और अधिकारी जांच करने आए तो उन्होंने अपनी पत्नी को अलमारी में छुपा दिया था. मैनेजर और कोच आते थे और हमारे कमरों की जांच करते थे. कुछ खिलाड़ी बातचीत के लिए भी आते थे.
ऐसे हुए था खुलासा
सकलैन ने आगे बताया था कि ‘एक दिन जब मैंने दरवाजे पर दस्तक सुनी तो मैंने अपनी पत्नी से कहा कि वह जाकर अलमारी के अंदर छुप जाए. मैनेजर आया, देखा और चला गया. दूसरा अधिकारी आया और वापस चला गया. फिर अजहर महमूद और यूसुफ नए नियमों के बारे में मुझसे बातचीत करने आए, उन्हें शक हुआ कि मेरी पत्नी कमरे में ही है. उनके जोर देने पर मैने हार मानी और पत्नी को अलमारी से बाहर आने को कहा.’
सकलैन मुश्ताक का क्रिकेट करियर और खासियत?
अब बात करते हैं सकलैन मुश्ताक की खासियत की. इस स्टार गेंदबाज की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में होती थी. उन्होंने अपने ‘दूसरा’ बॉलिंग से बल्लेबाजों को कई बार चकमा दिया. कहा जाता है कि उन्होंने ही ‘दूसरा’ गेंद का इजाद किया. मुश्ताक ने 1999 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने का कमाल भी किया था. पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 वनडे मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने टेस्ट में 208 और वनडे में 288 विकेट हैं.