वाशिंगटन। अमेरिका यात्रा में गए पीएम मोदी को बड़ी सफलता मिली है। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में अमेरिका ने भारत को पूरा सहयोग देने का वादा किया है। पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंकवाद को लेकर भारत और पाकिस्तान ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान से अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं करने देने कहा है।
इसके साथ ही दोनों देशों ने पाकिस्तान से मुंबई हमलों और पठानकोट आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कहा है। भारत और अमेरिका के बीच आपसी सहमति के तहत अब दोनों देश मिलकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने की दिशा में मिलकर कार्य करेंगे।
इस्लामिक आतंकवाद का होगा खात्मा
ट्रंप और मोदी ने अपने साझे बयान में कहा कि दोनों देश आतंकवाद का शिकार हैं। दोनों ही देश आतंकी संगठनों को एवं उन्हें संचालित करने वाली चरमपंथी विचारधारा को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद को नष्ट कर देंगे।
इवांका आएंगी भारत
मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का न्यौता दिया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप को ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप के नेतृत्व के लिए भारत आने का न्योता दिया है। जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया। इंवाका ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया।