Bihar News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस साल राजगीर में होने वाले हॉकी एशिया कप के लिए पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम के शामिल ना होने की संभावना है. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर किए गए हमले का जवाब देते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए वीजा रद्द कर दिए हैं.
8 टीमें लेंगी हिस्सा
वहीं, यूरोप स्थित वेबसाइट टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कदम से अगस्त में एशिया कप के लिए पाकिस्तान हॉकी टीम के भारत दौरे को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है. बता दें कि 27 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में खेले जाने वाले 8 टीमों के पुरुष एशिया कप में पाकिस्तान भी शामिल है.
सरकार लेगी फैसला
हमले से नाराज कई प्रमुख भारतीयों ने सरकार से पाकिस्तान के साथ सभी संबंध खत्म करने को कहा है, जिसमें खेल संबंध भी शामिल हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इससे पाकिस्तान में भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान हॉकी टीम को एशिया कप के लिए भारत दौरे की अनुमति दिए जाने पर संदेह पैदा हो गया है.
पाकिस्तान की टीम
एशिया कप सभी टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह 2026 हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग इवेंट है, जिसकी मेजबानी बेल्जियम और नीदरलैंड करेंगे. 2014 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से पाकिस्तान की हॉकी टीमें 3 मौकों पर एफआईएच-स्तरीय आयोजनों के लिए भारत आई हैं. 2016 में लखनऊ में जूनियर पुरुष विश्व कप, 2018 में हॉकी विश्व कप और 2021 में जूनियर विश्व कप– दोनों भुवनेश्वर में आयोजित किए गए थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में LPG बॉटलिंग प्लांट का हुआ शिलान्यास, अब सभी के घरों में सीधा पहुंचेगी रसोई गैस
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें