Sports News. सड़क दुर्घटना के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2023) का तीसरा सत्र अगले महीने खेला जाएगा. सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में वे खिलाड़ी खेलते हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. क्रिकेट प्रशंसकों में इस लीग का क्रेज देखते ही बनता है क्योंकि उन्हें पूर्व खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देखना सुखद एहसास कराता है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden), सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya), तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) सहित अपने जमाने के कई दिग्गज खेलते हैं. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) भी हिस्सा लेगी.
बता दें कि, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले दोनों सीजन भारत में ही आयोजित किए गए हैं. यह पहला मौका होगा जब इसे भारत से बाहर आयोजित किया जाएगा. एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इस बार टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में होगा और इसकी मंजूरी भी मिल गई है. क्रिेकट के पूर्व स्टार से सजी टीमों के बीच यह टूर्नामेंट सितंबर की शुरुआत में खेला जाएगा. हालांकि अभी इसका शेड्यूल आना बाकी है. पिछली बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें थी. लेकिन इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जुड़ने से इसकी संख्या नौ हो जाएगी. टूर्नामेंट लगभग तीन हफ्तों तक चलेगा.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सत्र 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण दो हिस्सों में आयोजित किया गया था. 2022 में हुए दूसरे सत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच डिप्लोमेटिक रिश्ते खराब होने के कारण पड़ोसी देश इसका हिस्सा नहीं बन पाया था. ज्ञात हो कि, पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों के विरोध में भारत और पाकिस्तान का संबंध खराब है. आईपीएल में शुरुआती सत्र के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर खेलने को लेकर प्रतिबंध लगा हुआ है. भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं होती. दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट में आपस में भिड़ती है. गौरतलब है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पिछले सत्र में इंडिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, न्यूजीलैंड लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स ने हिस्सा लिया था.