वाशिंगटन। अमेरिका में एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थक होने का आरोप लगा है साथ ही पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में कटौती की भी मांग उठी है। दरअसल अमेरिका के दो सांसद सांसद डाना रोहराबाचेर और टेड पो ने कांग्रेस के समक्ष सुनवाई के दौरान दोनों सांसदों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि अमेरिका को इन्हें दी जाने वाली सैन्य सहायता में कटौती करनी चाहिए।

रोहराबाचेर ने हाउस फॉरेन अफेयर्स सबकमेटी ऑन टेररिज्म, नॉन-प्रोलिफरेशन एंड ट्रेड हियरिंग ऑन फॉरेन मिल्रिटी सेल्स के दौरान कहा, हमें यह कहने की जरूरत है कि हम पाकिस्तान जैसे देशों को हथियार मुहैया नहीं कराने जा रहे हैं क्योंकि हमें डर है कि वह इससे हमारे ही लोगों को मारेंगे और हमें पता है कि वह आतंकवाद में शामिल हैं।

हाउस फॉरेन अफेयर्स सबकमेटी ऑन टेररिज्म, नॉन-प्रोलिफरेशन एंड ट्रेड अध्यक्ष सांसद टेड पो ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका का वफादार है या सहायता पाने के मुद्दे पर वह खेल रहा है।