दिल्ली. अगर आप समझते हैं कि होली सिर्फ भारत में या फिर हिंदुस्तानी ही मनाते हैं तो आप थोड़ा सा करेक्ट कर लीजिए खुद को. जितने जोश औऱ खरोश के साथ हम होली मनाते हैं ठीक उसी जोश से हमारे पड़ोसी पाकिस्तान में भी होली मनाई जाती है.

पाकिस्तान की हिंदू औऱ सिख बिरादरी पूरे जोश से इस साल भी होली मना रही है. देश के विभिन्न हिस्सों सिंध, पंजाब और सेंट्रल पाकिस्तान में पूरे जश्न और नाच-गाने के साथ लोग होली मना रहे हैं. पाकिस्तान की सरकार ने पूरे इंतजाम किए हैं कि वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों की होली में किसी तरह का खलल न पड़े इसलिए सरकार के साथ साथ आर्मी औऱ पुलिस ने भी तगड़े इंतजाम किए.

खास बात ये है कि पाकिस्तान की मुस्लिम सोसायटी ने भी अपने हिंदू और सिख भाईयों-बहनों के साथ खूब जमकर होली खेली. भले ही भारत औऱ पाकिस्तान के बीच तलवारें खिंची हों लेकिन होली का त्यौहार जितने जश्न औऱ जोश से हम मनाते हैं.

पाकिस्तान में भी रहने वाली हिंदू बिरादरी उतने ही जोश से ये त्यौहार वहां मना रही है. खास बात ये है कि सरकार ने भी शांतिपूर्ण तरीके से इस त्यौहार को मनाने देने के लिए पूरे इंतजाम कर रखे हैं. वहां न सिर्फ हिंदुओं ने बल्कि मुसलमानों ने भी पूरे जश्न से होली मनाई औऱ अपने हिंदू पड़ोसियों के साथ होली खेली.

होली मेलजोल का त्यौहार है. पाकिस्तान में भी कम से कम इस त्यौहार में मेल-जोल और जश्न का माहौल दिखा. जिससे पता चलता है कि भले ही भारत और पाकिस्तान में तलवारें खिंची हों लेकिन होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें किसी किस्म की कड़वाहट कहीं नहीं है भले ही वो हमारा पड़ोसी और दुश्मन पाकिस्तान ही क्यों न हो.