दिल्ली. पाकिस्तान की सरकार ने आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर समेत दो ठिकानों पर कब्जा कर लिया है।

पंजाब (पाकिस्तान) सरकार ने बहावलपुर स्थित जैश के ठिकाने को अपने कब्जे में लिया है। इन दो ठिकानों में एक मदरसे मदरसातुल साबिर का कैंपस, जिसे जैश का हेडक्वार्टर बताया गया है और जामा मस्जिद सुब्हानालाह शामिल हैं। आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद ने हाल ही में कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। इस संगठन का चीफ मसूद अजहर है।

कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमले की जिम्मेदारी भी इसी संगठन ने ली है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान गई थी। ये हमला सीआरपीएफ काफिले पर एक फिदायीन हमलावर ने किया था।  मसूद अजहर पाकिस्तान का रहने वाला है और वो अपने आतंकी संगठन को पाकिस्तान से ही चलाता रहा है। भारत काफी समय से संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों के तहत अजहर को वैश्विक आतंकी सूची में डालने के प्रयास करता रहा है।