Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक जाफर एक्सप्रेस ट्रेन (jaffar express train hijack)  को लेकर 48 घंटे बाद भी सस्पेंस बरकरार है। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने बुधवार रात 9:30 बजे ट्रेन हाईजैक खत्म होने का दावा किया। पाकिस्तानी सेना ने 346 बंधकों को रिहा करने और 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया। वहीं बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा करते हुए कहा कि हमने 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। 154 अभी भी बंधक है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि अभी-भी उनके कब्जे में 150 से ज्यादा पाक नागरिक हैं।

अनफिट समझा क्या? सुपरफिट है मैं! चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित शर्मा की धाकड़ पारी पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर कसा तंज

दरअसल पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बुधवार रात 9:30 बजे ट्रेन हाईजैक खत्म होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में कुछ बंधक भी मारे गए हैं। इस ऑपरेशन में करीब 346 बंधकों को मुक्त करा लिया गया है। वहीं, पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने कहा कि हमारे सैनिकों ने कई विद्रोहियों को नरक भेज दिया है।

‘तमिलनाडु में सरकारी नौकरी करनी है तो तमिल आना जरूरी…,’ हिंदी-तमिल पर जारी जंग के बीच मद्रास हाईकोर्ट का अहम फैसला, याचिकाकर्ता ने कहा था- CBSE स्कूल में पढ़ा, इसलिए राज्य भाषा नहीं सीख सका

पहले बुधवार रात को पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी की तरफ से कहा गया था कि सभी बंधकों को बचा लिया गया है और 33 BLA विद्रोहियों को मार डाला गया है। बयान में कहा गया, ‘पाक सेना ने एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (एफसी) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के साथ मिलकर बोलन में ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को एक रेस्क्यू ऑपरेशन में मार गिराया है और सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हालांकि, इस हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई।

‘मुस्लिम विधायकों को सड़क पर फेंक देंगे…,’ BJP नेता सुवेंदु अधिकारी के बयान पर मचा बवाल, भड़की टीएमएसी

अब भी बंधक हैं 150 से ज्यादा पाक नागरिक:BLA

इसके तुरंत बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि अभी-भी उनके कब्जे में 150 से ज्यादा पाक नागरिक हैं। जिन्हें बीएलए ने बंधक बनाया हुआ है। बीएलए ने बताया कि ट्रेन में कुल 426 यात्री थे, जिनमें कुल 214 सैन्यकर्मी शामिल थे। ट्रेन हाईजैक के पहले घंटे में 212 यात्री रिहा किए गए थे. अब तक 40 पाक सैन्यकर्मी और 60 बंधक मारे जा चुके हैं। बीएलए ने दावा किया कि पाकिस्तान की ओर से 16 बार बंधकों को बचाने के लिए कोशिश की है, जिसमें 63 पाक बलों के जवान घायल हुए हैं। बीएलए के अनुसार, अभी-भी उनके कब्जे में 154 से ज्यादा पाक नागरिक हैं, जिन्हें उन्होंने बंधक बनाया हुआ है. 
बीएलए ने ये भी बताया कि इस दौरान उनके 3 लड़ाके भी मारे गए हैं।

Pakistan Train Hijack Video: पाकिस्तानी ट्रेन हाईजैक का आया वीडियो, जोरदार बड़ा धमाका और फिर धुआं-धुआं हो गया आसामान, सेना के जवान और अर्धसैनिक बलों को अर्धनग्न कर ले जाते दिखे बलूच लड़ाकें

10 पाइंट्स में समझिए अब तक क्या क्या हुआ…

  • बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने कल दोपहर 1 बजे बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर 450 यात्रियों को बंधक बनाया।
  • BLA ने जेल में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनैतिक कैदियों, गायब लोगों, लड़ाकों और अलगाववादियों की बिना शर्त रिहाई की मांग की। सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया।
  • हमले के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तानी सेना ने पैसेंजर्स की रिहाई के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लड़ाकों पर ड्रोन और हेलिकॉप्टर से हमला किया।
  • पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने मंगलवार को कहा कि हम ऐसे जानवरों से कोई समझौता नहीं करेंगे, जिन्होंने बेकसूर यात्रियों पर गोलीबारी की।
  • पाकिस्तानी सेना ने बुधवार सुबह 150 बंधकों को छुड़ाने की बात कही, शाम होने तक 190 बंधकों को रिहा करा‌ने की बात कही।
  • सेना के अफसर ने बताया विद्रोही विस्फोटक से लदे आत्मघाती जैकेट पहने हुए हैं, इससे बाकी बंधकों को रिहा कराने में मुश्किल हो रही है।
  • पाक सरकार की तरफ से 200 ताबूत क्वेटा भेजे गए। बताया गया कि ये ताबूत प्रोटोकॉल के तहत भेजे गए हैं।
  • BLA ने बुधवार शाम को दावा किया कि हमने 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। अगर 20 घंटे में मांगे पूरी नहीं हुई तो बाकियों बंधकों को भी मार देंगे।
  • प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मारे गए लोगों के लिए संवेदना जाहिर की। बताया कि इस ऑपरेशन में दौरान दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं।
  • पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि 33 बलूच लड़ाके मारे गए हैं और सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया है।

नौकरानी का Air India पायलट के साथ ‘गंदा खेल’: नशीली दवा पिलाकर बेसुध होने पर खिंच लिए अश्लील फोटो, शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m