Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक (jaffar express train hijack) कर कर 214 पाकिस्तानी नागरिक को बंधक बना लिया है। बंधकों में सेना के जवान, अर्धसैनिक बल, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हैं। अब करीब 24 घंटे बाद पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने ऑपरेशन में 16 बलूच लड़ाकों (विद्रोहियों) को मारने और 104 बंधकों को छुड़ाने का दावा किया है। वहीं BLA ने भी 30 पाकिस्तानी जवानों को मारने का दावा किया है।

अनफिट समझा क्या? सुपरफिट है मैं! चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित शर्मा की धाकड़ पारी पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर कसा तंज

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक सिक्योरिटी फोर्सेज ने 104 बंधकों को रिहा करा लिया है। इनमें 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। बाकी की रिहाई के लिए ऑपरेशन जारी है।BLA ने बंधक बनाए गए पैसेंजर्स को युद्धबंदी कहा है, और इनके बदले पाकिस्तान की जेल में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनैतिक कैदियों, गायब लोगों, लड़ाकों और अलगाववादी नेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग की है।

Pakistan Train Hijack: अफगानिस्तान में बैठे हुक्मरानों के संपर्क में बलूच आर्मी, दोनों तरफ से चल रही गोलीबारी, अब तक 20 पाक सैनिक ढेर, BLA के तीन लड़ाकों की भी मौत

इसके लिए BLA ने मंगलवार रात 10 बजे पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। BLA का कहना है कि यह फैसला बदलेगा नहीं। बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी ये मांगें पूरी नहीं होती या पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई का प्रयास करता है तो सभी कैदियों को मार दिया जाएगा। साथ ही ट्रेन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा। BLA ने ये भी स्पष्ट किया है कि ये उनकी ओर से अंतिम और ना बदलने वाली घोषणा है।

Pakistan Train Hijack Inside Story: सुरंग में थी ट्रेन, तब ही किया पटरी में ब्लास्ट और…, BLA ने जाफर एक्सप्रेस को ऐसे किया हाईजैक, 11 पाक सैनिकों को किया ढेर

बलूचिस्तान के बोलान जिले में हुआ हमला

बता दें कि जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे क्वेटा से पेशावर के लिए चली थी। इसके सिबि पहुंचने का टाइम 1.30 बजे था। इसके पहले ही दोपहर करीब 1 बजे बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में हमला हुआ। रात 10 बजे 8 घंटे बाद तक भी ट्रेन पूरी तरह BLA के लड़ाकों के नियंत्रण में है।पिछले साल 25 और 26 अगस्त 2024 की दरमियानी रात BLA ने इस ट्रेन के रूट में कोलपुर और माच के बीच एक ब्रिज को उड़ा दिया था। इसके चलते ट्रेन की सर्विस रोक दी गई थी। 11 अक्टूबर 2024 से ट्रेन सर्विस फिर से शुरू हो गई थी।

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलूच आर्मी ने सैकड़ों यात्रियों को बनाया बंधक, ट्रेन में ISI और पाक सेना के अधिकारी भी है मौजूद, मुठभेड़ में 6 पाक सैनिक ढेर

अफगानिस्तान में ट्रेन हाईजैक के मास्टरमाइंड

सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन हाईजैक करने वाली आतंकी अफगानिस्तान में बैठे मास्टरमाइंड के संपर्क में है। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को ढाल बनाया है। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है। सूत्रों के मुताबिक, लोकेशन के चलते ऑपरेशन काफी कठिन है और सावधानी से किया जा रहा है, क्योंकि महिलाओं और बच्चों को आतंकियों ने ढाल बनाकर रखा है।

Aman Sahu Encounter Inside Story: नक्सली बनने से लेकर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी तक का सफर, कनाडा से मलेशिया तक कनेक्शन, पढ़े गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी

बलूचिस्तान में क्यों है अलगाववाद

तेल और खनिज से समृद्ध बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे कम आबादी वाला प्रांत है। यहां सबसे ज्यादा बलूच लोग हैं, जिनका कहना है कि उन्हें पाकिस्तान सरकार द्वारा भेदभाव और शोषण का सामना करना पड़ता है। पाकिस्तानी शासन के दमन और राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेले जाने का नतीजा ही है कि बलूचिस्तान में लोग अलगाववाद में लिप्त हैं। इसके जवाब में पिछले कुछ वर्षों में कई बलूच अलगाववादी समूह उभरे हैं, जो पाकिस्तानी सेना के खिलाफ राजनीतिक हिंसा को अंजाम दे रहे हैं। बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) सहित इन समूहों का टारगेट बलूचिस्तान के लिए अधिक पूर्ण स्वतंत्रता हासिल करना है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) सबसे बड़ा बलूच अलगाववादी समूह है और बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग करते हुए दशकों से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है। BLA को पाकिस्तान, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश “आतंकवादी संगठन” मानते हैं। यह समूह बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों, सरकारी इमारतों और चीनी सेना और उसके वर्कर्स को टारगेट करते हुए कई हमले किए हैं। हाल के वर्षों में जब से यहां चीन का प्रभाव बढ़ा है, तब से BLA ने हमले तेज कर दिए हैं।

केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में होगी FIR, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया आदेश

बीएलए के पास तीन हजार लड़ाके

पाकिस्तानी अधिकारियों का अनुमान है कि बीएलए के पास करीब 3,000 लड़ाके हैं। बीएलए लगातार पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाता है। इसने नागरिकों के साथ-साथ चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) से जुड़ी परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों पर भी हमला किया है।

‘मुझे विभीषण की तरह लंका से निकाला…’, TMC सांसद कीर्ति आजाद का सदन में छलका दर्द, कहा- 400 करोड़ का घोटाला उजागर…

हमारे सुरक्षाबलों का जोश हाई है: पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार को BLA के विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था। इन विद्रोहियों के चंगुल से बंधकों को छुड़ाने के लिए सेना ने ऑपरेशन शुरू किया है। इस पूरे मामले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि दुर्गम इलाका होने के बावजूद हमारे सैनिक बड़ी बहादुरी से बंधकों को छुड़ाने में लगे है।

प्रधानमंत्री को मॉरीशस ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय, मॉरीशस में PM मोदी का संबोधन, Watch Live

यूएन ने ट्रेन हाईजैक घटना की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक की कड़े शब्दों में निंदा की है। यूएन प्रवक्ता स्टीफन डुजेरिक ने कहा कि महासचिव ने बलूच लिबरेशन आर्मी से बंधकों को तुरंत रिहा करने की अपील की है।

नौकरानी का Air India पायलट के साथ ‘गंदा खेल’: नशीली दवा पिलाकर बेसुध होने पर खिंच लिए अश्लील फोटो, शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m