Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर खत्म हो गया है. उसे न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार मिली थी, जबकि तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हुआ. ग्रुप स्टेज के पहले 2 मैच हारकर वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया था. अब मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली इस टीम को एक और बड़ा झटका लगा. टीम के पास ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर इज्जत बचाने का मौका था, लेकिन यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस तरह मेजबान पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हुआ.

रावलपिंडी में तेज बारिश होती रही, इसलिए पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच रद्द हो गया है. मुकाबले में टॉस नहीं हुआ और एक भी गेंद नहीं डाली गई. पाकिस्तान और बांग्लादेश को 1-1 अंक मिलेगा. हालांकि दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई हैं. इस ग्रुप में ना तो बांग्लादेश को जीत मिली और ना ही पाकिस्तान का खाता खुला.

27 फरवरी को होने वाला मैच जब बारिश के चलते रद्द हो गया तो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने ये भी बताया कि इस बार कहां गलती हुई. जब रिजवान से टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘यह एक कठिन सवाल है, लेकिन हमने 5 टीमों के चैंपियंस कप में कुछ बेंच स्ट्रेंथ देखी है. अगर हम खुद को शीर्ष टीमों में देखना चाहते हैं, तो हमें व्यावसायिकता, खेल जागरूकता आदि जैसे विभिन्न पहलुओं में सुधार करने की जरूरत है.’

हम गलतियों से सीखेंगे- रिजवान

टीम के खराब प्रदर्शन पर कप्तान रिजवान ने कहा ‘यह निराशाजनक है, हम पूरे देश के लिए यहां हैं. हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वे परेशान हैं, हम भी. इंशाअल्लाह हम इन गलतियों से सीखेंगे और अगले टूर्नामेंट में सुधार करेंगे.’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम

बाबर आजम, सऊद शकील, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H