Pakistan vs West Indies: मुल्तान टेस्ट में स्पिनर्स का कमाल दिखा. पहले टेस्ट में पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने एक जादुई गेंद फेंकी, जिस पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज Kevin Sinclair अपना विकेट खो बैठे.
Pakistan vs West Indies: मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के नायक रहे दाएं हाथ के स्पिनर साजिद खान, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 9 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने. उनके अलावा पाकिस्तान के स्टार स्पिनर अबरार अहमद ने एक कमाल की गेंद डाली, जिस पर बल्लेबाज हैरान रह गया और आगा सलमान ने जादुई कैच लपका, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में अबरार अहमद 35वां ओवर लाए थे. इस ओवर की 5वीं गेंद पड़कर टर्न ली और बाहर की तरफ गई. स्लिप में खड़े आगा सलमान ने डाइव लगाकर कैच लपका. जिसे देख सभी हैरान रह गए. मैदान पर हुए इस करिश्मे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
हैरान रह गया बल्लेबाज
आउट होने के बाद बल्लेबाज Kevin Sinclair हैरान थे. उन्हें यकीन नहीं हुआ कि गेंद कब आई और कब बल्ले का एज लेकर चली गई. गेंद इस कदर घूमी थी कि उनका दिमाग चकरा गया. वो 35 गेंदों पर 14 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विंडीज 123 रनों पर सिमट गई.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 230 रन बनाए थे, फिर विंडीज को 157 रनों पर समेट दिया. पाकिस्तान के लिए साजिद ने 4 जबकि नौमान अली ने 5 विकेट विकेट लिए थे. फिर पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 157 रन बनाकर विंडीज के सामने 251 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसका पीछा करते हुए विंडीज 123 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने 5 और अबरार अहमद ने 4 शिकार किए. एक विकेट नौमान को मिला. यह मैच 3 दिन में खत्म हो गया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें