PAK vs WI: वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को नौमान अली ने चालाकी से फंसाया और विकेटकीपर ने बिना देर किए हुए गिल्लियां बिखेर दीं. अब उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

PAK vs WI: इन दिनों वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान दौरे पर है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुल्तान में चल रहा है. पहले दिन दोनों टीमें ऑलआउट हो गई थीं. स्पिनर्स ने कुल 16 विकेट निकाले थे. जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो वेस्टइंडीज दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. दूसरे दिन विंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई. वो 74 गेंदों पर 52 रन बनाकर नौमान अली का शिकार बने. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी ठोके. क्रैग ब्रैथवेट बढ़िया फॉर्म में थे, लेकिन नौमान अली ने एक कमाल की गेंद डालकर उनका शिकार किया.

ऐसे आउट हुए क्रैग ब्रैथवेट

क्रैग ब्रैथवेट ने 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाहर निकलकर छक्का लगाने की कोशिश की थी, जिसमें वो सफल नहीं हुए. गेंद पड़कर बाहर की तरफ गई और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेर दीं. यह गेंद पड़कर बहुत ज्यादा टर्न हुई थी, लिहाजा बल्लेबाज चकमा खा गया. आउट होने के बाद वो हताश-निराश होकर पवेलियन लौटे.

पहले दिन का लेखा जोखा

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 163 रन बनाए थे. टीम के खिलाड़ी स्पिन के सामने ज्यादा नहीं टिक पाए.पाकिस्तान के लिए नौमान अली ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए.  मुल्तान में स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है, इसलिए पाकिस्तान की टीम भी पहली पारी में सिर्फ 154 रनों पर सिमट गई. विंडीज के लिए पहली पारी में गुडाकेश मोती ने 2 जबकि जोमेल वारिकन ने 4 शिकार किए थे.

दूसरे दिन का हाल

फिलहाल विंडीज दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. 6 विकेट खोकर 155 रन बना लिए हैं. दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए नौमान अली 4 विकेट ले चुके हैं. वहीं साजिद खान और अबरार अहमद ने 1-1 विकेट निकाला है. आज खेल का दूसरा दिन है और दूसरे सेशन चल रहा है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (PAK vs WI)

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, अमीर जांगू, केवम हॉज, एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (डब्ल्यू), केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोती, केमार रोच, जोमेल वारिकन

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, साजिद खान, नोमान अली, काशिफ अली, अबरार अहमद