रायपुर। आदिवासी महोत्सव में पाकिस्तान को न्यौता देने की खबरों को सरकार ने गलत बताया है. संस्कृति विभाग ने आ रही खबरों के बीच साफ किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजधानी रायपुर में आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए पाकिस्तान को कोई न्योता नहीं भेजा गया है.
संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान को राज्य सरकार की ओर से इस महोत्सव में शामिल होने के लिए न्योता दिए जाने के संबंध में कुछ समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित की गई है जोकि पूरी तरह गलत और तथ्यहीन है.