स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया में क्रिकेट का बहुत बड़ा क्रेज है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एशियन कंट्रीज में तेजी से क्रिकेट का विकास हो रहा है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा अब बांग्लादेश भी एक मजबूत टीम बन गई है। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की मान्यता हासिल कर चुकी है, अफगानिस्तान भी वर्ल्ड क्रिकेट में अपने दमदार खेल का प्रदर्शन कर रहा है और अभी हाल ही में नेपाल की टीम को भी इंटरनेशनल वनडे टीम का दर्जा आईसीसी ने दे दिया है।
पाकिस्तान पिछले कुछ साल से क्रिकेट खेल तो रहा है, लेकिन उसके देश में इंटरनेशनल मैच नहीं हो पा रहे हैं। जिसका उसे बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। क्योंकि यहां भी क्रिकेट के क्रेजी लोगों की कमी नहीं है। लेकिन पाकिस्तान में आकर क्रिकेटर खेलना पसंद नहीं कर रहे हैं क्योंकि यहां वो खुद को सुरक्षित महशूस नहीं कर रहे हैं।
साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में पहला इंटरनेशल मैच जिम्बाब्वे ने खेला था। इस दौरे के लिए जिम्बाब्वे को पाकिस्तान ने 12, 500 अमेरिकी डॉलर दिए थे। इसके अलावा जिन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड इलेवन के साथ पिछले साल पाकिस्तान का दौरा किया था, उन्हें भी पीसीबी को पैसे देने पड़े थे।मतलब साफ है पाकिस्तान अपने देश में मैच कराने को बेताब है और इसके लिए वो जमकर पैसे लुटा रहा है।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को लालच
वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मुकाबले खेल रही है। ये टूर्नामेंट 25 मार्च तक चलेगा, इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है। लेकिन इस टीम के कई खिलाड़ी वहां जाने से डर रहे हैं । इस बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए लुभावना ऑफर दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने खिलाड़ियों को प्रति मैच 25 हजार अमेरिकी डॉलर करीब 16.5 लाख रुपए देने की पेशकश की है। CWI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आने वाले खिलाड़ियों के अलावा उन सभी क्रिकेटर्स से भी संपर्क किया है जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्रणाली से बाहर हैं।
गौरतलब है कि ये अतिरिक्त राशि पाकिस्तान बोर्ड अवलेबल कराएगा। जो हर हाल में ये सीरीज करवाना चाहता है। अतिरिक्त राशि खिलाड़ियों को उनके कॉट्रैक्ट स्टेटस के मुताबिक दी जाएगी। जो उनकी नियमित सैलरी से 70 फीसदी ज्यादा होगी।
दौरे में तीन टी-20 मैचेस की सीरीज
वेस्टइंडीज को इस प्रस्तावित टी-20 सीरीज में 3 मैच की सीरीज खेलनी है। तीनों मुकाबले 1,2 और 3 अप्रैल को खेले जाएंगे।
इन खिलाड़ियों पर सस्पेंस
खबर ये भी है कि डैरेन सैमी पाकिस्तान जाने वाली टीम में नहीं होंगे, आंन्द्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो चोटिल हैं, उधर पीएसल खेल रहे सुनील नारिने भी पाकिस्तान नहीं जाने का मन बना चुके हैं। कीरोन पोलार्ड भी वहां नहीं जाना चाहते हैं।