नई दिल्ली। पाकिस्तान ने चेन्नई में आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड में अंतिम मौके पर हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान ने यह फैसला तब लिया, जब उसकी चेस टीम चेन्नई पहुंच चुकी है. पाकिस्तान के इस कदम पर भारत ने हैरानी जताई है.

पाकिस्तान की आपत्ति चेस ओलंपियाड के लिए निकली मशाल रिले को लेकर है, जो 21 जून को जम्मू-कश्मीर से श्रीनगर से होकर गुजरी थी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान राजनीति को खेलों के साथ मिलाने के भारत के शरारती प्रयास की निंदा करता है. विरोध के तौर पर पाकिस्तान ने 44वें चेस ओलंपियाड में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है, और इस मामले को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के समक्ष भी उच्चतम स्तर पर उठाएगा.

पाकिस्तान के खेल प्रतियोगिता से हटने के फैसले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ये हैरान करने वाला है कि पाकिस्तान ने अचानक शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जबकि उनकी टीम इस आयोजन के लिए पहले ही भारत पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान इसे लेकर राजनीति कर रहा है.

बता दें कि भारत पहली बार चेस ओलंपियाड की मेज़बानी कर रहा है. चेन्नई के समीप स्थित मामल्लपुरम में आयोजित चेस ओलंपियाड का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उद्घाटन किया था. प्रतियोगिता में 188 देश भाग ले रहे हैं.