T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज के संयुक्त तत्वधान में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2024 का धमाकेदार आगाज हुए है. इस बीच टूर्नामेंट की शुरुआत में पाकिस्तानी टीम सबसे बड़े उलटफेर का शिकार हो गई. उसे मेजबान देश अमेरिका की कमजोर मानी जानी वाली टीम ने हरा दिया. इस जीत के साथ अमेरिका की टीम ग्रुप-ए में दो जीत और चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं, भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान का अगला मैच कल यानी 9 जून को भारत से है, लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका लग गया है. टीम का प्रमुख खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है.

बता दें कि पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) अपनी साइड स्ट्रेन इंजरी के कारण मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो सकते हैं. इमाद वसीम जिन्हें रिटायरमेंट से वापस आने के बाद पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम में चुना गया था. दरअसल, इमाद को कैरेबियाई द्वीपों में खेलने का बहुत अनुभव है. क्योंकि इमाद वसीम नियमित रूप से कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं, लेकिन चोट ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है.

टीम के कप्तान बाबर आजम ने अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले जानकारी देते हुए बताया था कि चोट की वजह से 35 साल के इमाद बाहर रहेंगे. बाबर ने कहा, ‘इमाद वसीम को साइड स्ट्रेन की समस्या है. दुर्भाग्य से इसका मतलब है कि वह हमारे शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, हमें उम्मीद है कि वह बाकी मैचों में टीम के साथ जुड़ेंगे.’

मेहरान मुमताज हो सकते है टीम में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमाद वसीम को भारत के खिलाफ मैच के बाद स्वदेश वापस भेजे जाने की 80 प्रतिशत संभावना है. लाहौर में एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद मेहरान मुमताज को स्टैंडबाय पर रखा गया है. मुमताज को इसलिए चुना गया क्योंकि कप्तान बाबर आजम और गैरी किर्टसन टीम में बाएं हाथ के स्पिनर को चाहते थे.

इमाद ने की है संन्यास से वापसी

गौरतलब है कि इमाद वसीम ने नवंबर 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे. बताया जा रहा था कि इसी वजह से इमाद ने संन्यास लिया था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने संन्यास से वापसी कर ली. पाकिस्तान सुपर लीग में उनका प्रदर्शन कमाल का था. इमाम किफायती बॉलिंग करने के साथ ही निचले क्रम में बल्ले से भी अहम योगदान देने की क्षमता रखते हैं.

पाकिस्तान के साथ कुछ ठीक नहीं!

बता दें कि बीते कुछ दिनों से 2009 की विश्व विजेता पाकिस्तानी टीम के लिए कुछ अच्छा नहीं चल रहा हैं. उसने टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड का दौरान किया था. वहां टीम को सीरीज में हार मिली. पाकिस्तान एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई थी. उससे पहले टीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेला था. उस सीरीज को पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया था. लेकिन एक मैच में उसे आयरलैंड से हार झेलनी पड़ी थी.

T20 World Cup 2024 के लिए पाक टीम

बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ, सैम अयूब, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H