Pakistani beggars in Saudi Arabia & UAE: सऊदी अरब और UAE समेत अन्य दूसरे खाड़ी देशों के लिए पाकिस्तानी भिखारी जी का जंजाल बन गए हैं। यूएई और सऊदी अरब ने अपने देश में भिखारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई थी। साथ ही ऐसे लोगों को नहीं भेजने की चेतावनी दी थी। इसके बाद पाकिस्तान सरकार को देश के 4300 से भी ज्यादा कथित भिखारियों को नो फ्लाई लिस्ट में डालना पड़ा है।
‘तो अमित शाह का असली बयान क्या है…’ अंबेडकर विवाद बाबा साहेब के पोते ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल ये लोग धार्मिक यात्रा के वीजा पर पहले तो खाड़ी देश जाते हैं। उसके बाद वहां भीख मांगते हैं। पहले भी सऊदी सरकार ने बड़ी संख्या में पाकिस्तानी भिखारियों को गिरफ्तार कर उनके देश भेज दिया था। बावजूद इसके कंगाल पाकिस्तान के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और खाड़ी देशों में पहुंचकर वहां भिख मांगने का रैकेट चला रहे हैं।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 4300 से ज्यादा लोगों को नो फ्लाई यानी की एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाला है। पाकिस्तान की ओर से ये कदम सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों की चेतावनी के बाद उठाया गया है।पाकिस्तान के कुछ लोगों पर उमरा वीजा पर सऊदी अरब जाकर भीख मांगने का आरोप है। इस चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने उमरा एक्ट लाने के बारे में विचार कर रहा है, जिससे उमरा यात्रा को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है। सऊदी के हज मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान को उमरा वीजा पर सऊदी अरब जाने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के बारे में वार्निंग दी थी।
उमरा और हज यात्रियों पर पड़ सकता है बुरा असर
अरब के उप गृह मंत्री नासिर बिन अब्दुल अजीज अल दाऊद से पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन रजा नकवी ने कहा है कि उनकी सरकार ने ‘भिखारी माफिया’ के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के कदम उठाएं हैं। रिपोर्ट की मानें तो अरब देशों में जितने भी लोग पकड़े गए हैं उनमें से 90 फीसदी लोग पाकिस्तानी हैं। इसे देखते हुए सऊदी अरब के अधिकारियों ने इस्लामाबाद से इन मसलों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा है और ऐसा न करने पर असली पाकिस्तानी उमरा और हज यात्रियों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।
उमरा वीजा बनवाकर खाड़ी देशों में भीख मांगते हैं पाकिस्तानी
बीते साल 2023 सितंबर में तीर्थयात्री बनकर जाने वाले 16 पाकिस्तानियों को सऊदी में भीख मांगते हुए अरेस्ट किया था। वहीं इस समस्या से निपटने के लिए पाकिस्तान उमरा एक्ट लाने की बात कर रहा है। इस कानून के तहत ट्रैवल एजेंसियां कंट्रोल में आ जाएगी। पाकिस्तानी धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने ऐसी एजेंसियों की कानूनी निगरानी करेगा, जिसकी आड़ में भिखारी उमरा वीजा बनवाकर खाड़ी देशों में भीख मांगते थे।
पाकिस्तान की छवि हो रही शर्मसार
हाल ही में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी और इस्लामाबाद में सऊदी राजदूत नवाफ बिन सईद अहमद अल-मलकी के बीच बैठक के दौरान इस पर चर्चा हुई। नकवी ने आश्वासन दिया था कि सऊदी अरब में भिखारियों को भेजने के लिए जिम्मेदार ‘माफिया’ के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान सरकार ने संघीय जांच एजेंसी को ऐसे नेटवर्कों और ट्रैवल एजेंसियों पर नकेल कसने का काम सौंपा है, जो अपनी गतिविधियों से देश को शर्मसार कर रहे हैं।
CM आतिशी और केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मानहानि मामले की कार्रवाई पर लगाई 4 हफ्ते की रोक
कराची एयरपोर्ट से पकड़े गए थे 11 भिखारी
गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, ‘भिखारियों का माफिया पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है।’ पिछले महीने कराची एयरपोर्ट पर 11 कथित भिखारियों को पकड़ा गया था और उन्हें सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट से उतार दिया गया था। इमिग्रेशन प्रक्रिया के दौरान एफआईए के अधिकारियों द्वारा रोके जाने और पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें पकड़ा गया था। बाद में पता चला कि वे सभी सऊदी अरब में भीख मांगने के उद्देश्य से यात्रा कर रहे थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक