Asma Batool On Kolkata Rape Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद नृशंस हत्या को लेकर पूरे देश में उबाल है। आरोपी को फांसी देने की मांग और सही जांच की मांग को लेकर बंगाल में हर दिन प्रदर्शन हो रहे हैं। इस हत्याकांड ने देश के साथ ही पूरे विश्व में महिलाओं के उत्पीड़न पर ध्यान खींचा है। कोलकाता रेप कांड के बाद महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) की ब्लॉगर अस्मा बतूल (Pakistani blogger Asma Batool) ने भी आवाज उठाई थी। रेप कांड को लेकर महिला ब्लॉगर को सोशल मीडिया पर कविता लिखना महंगा पड़ गया। उसे ईशनिंदा के आरोप में जेल में डाल दिया गया है।

India-China: भारत के सामने झुका चीन! LAC को लेकर कही ऐसी बात कि मोदी सरकार की हो गई बल्ले-बल्ले

दरअसल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रहने वाली ब्लॉगर अस्मा बतूल ने महिलाओं के उत्पीड़न पर सलमान हैदर की एक कविता शेयर की थी। कविता के बोल थे- ‘खुदा, भगवान या ईश्वर, सब मौजूदवे, जब रेप हुआ…’ फेसबुक के अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक और कविता सुनाई। इसके बाद कई मौलवियों ने अस्मा पर अल्लाह का अपमान करने का लगाया। केस भी दर्ज कराया गया था। बाद में पुलिस ने उन्हें ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

धरती से विलुप्त हो जाएंगे पुरुष! Y क्रोमोसोम को लेकर हुई रिसर्च ने मचाई सनसनी, इतने साल बाद सिर्फ लड़कियां लेंगी जन्म- Y Chromosome
इस घटना के बाद उनके घर पर भीड़ ने हमला किया, जिसके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। इसमें कुछ मौलवी भी दिखाई दे रहे हैं। अस्मा के परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ितों ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी देकर घर में आग लगाने का प्रयास किया गया। वहीं,  कुछ लोग ब्लॉगर के पक्ष में हैं। वे उसकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। एक पत्रकार ने एक्स पर लिखा कि अस्मा बतूल को सोशल मीडिया पर कविता शेयर करने के लिए ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, आप माने या ना माने यह पाकिस्तान है।

Jamaat E Islami: जमात-ए-इस्लामी प्रमुख ने भारत को दी धमकी, कहा- बांग्लादेश में दखल दिया तो…

कौन है अस्मा बतूल

अस्मा बतूल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रहने वाली ब्लॉगर है। बतूल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रही हैं। लिहाजा उनके फैन भी काफी ज्यादा हैं। वह हमेशा से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ आवाजें उठाती रही हैं।

गुजरात पर कुदरत का ‘ट्रिपल अटैक’… पहले बारिश-बाढ़ ने मचाया हाहाकार, अब चक्रवात का खतरा- Gujarat Cyclone Asna

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा जस्टिस फॉर अस्मा बतूल

इसी बीच सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर अस्मा बतूल भी ट्रेंड करने लगा है। लोग एक्स पर जस्टिस फॉर अस्मा बतूल अभियान चलाकर अस्मा को छोड़ने की मांग कर रहे हैं। वहीं उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। उन्हें जम्मू-कश्मीर की बेटी बताया जा रहा है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, मैं उनके इकबाल की खोज का इंतजार नहीं कर सकता और ये जानने का भी कि ये ईशनिंदा कैसे है। यह घृणित है और मैं सचमुच यह नहीं समझ पा रहा हूं कि हम इसे कैसे पलट सकते हैं। वहीं, मानवाधिकार को लेकर काम करने वाली गुलालाई ने भी उनकी गिरफ्तारी की निंदा की। उन्होंने लिखा कि ईशनिंदा कानून नया राजद्रोह कानून है, जिसे असहमत लोगों को दंडित करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।अब पाकिस्तान में इस मामले को काफी तूल पकड़ लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H