नई दिल्ली। चंद्रमा की धरती पर सकुशल उतरने के बाद दुनिया में चारों ओर भारत की तकनीकी क्षमता की तारीफ हो रही है. लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रहने वाले एक शख्स ने महज 25 सेकंड में भारत के चंद्रमा की धरती पर उतरने के घमंड को चकनाचूर कर दिया.
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी के चैनल रियल इंटरटेनमेंट टीवी पर चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर उतरने की खबर पर आम पाकिस्तानियों की प्रतिक्रिया ले रहे थे. इस दौरान उनकी मुलाकात आम पाकिस्तानी शहरी हैदर से हुई. चर्चा में हैदर ने तंज कसते हुए कहा कि भारत तो पैसा लगाकर चांद पर जा रहा है, हम तो पहले ही चांद पर रह रहे हैं. हैदर ने कहा कि देखिए चांद पर न तो पानी है, न ही गैस है, और न ही बिजली है. पाकिस्तान में पहले ही ये सारी चीजें नहीं है. इस लिहाज से पाकिस्तान तो पहले ही चांद पर पहुंच चुका है.
हैदर ने जो बात कही, उसकी कमोबेश अन्य पाकिस्तानी भी समर्थन करते नजर आते हैं. अन्य पाकिस्तानी यूट्यूबर के वीडियो देखें तो पाएंगे कि पाकिस्तानी किस मायूसी के बीच दिन गुजार रहे हैं. हैदर ने जो बात कही वह न केवल उसके बल्कि एक आम पाकिस्तानी के दिल का दर्द बयां करता है…
देखिए वीडियो –