लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉनिटरिंग का बड़ा असर हुआ है. प्रदेश से सभी पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया गया है. UP से चुन-चुनकर पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर किया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग खुद योगी कर रहे हैं. CM योगी ने उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को पाक नागरिकों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए थे. योगी की पल-पल मॉनीटरिंग से पूरे देश में उत्तर प्रदेश पाकिस्तानियों को बाहर करने वाला पहला राज्य बन गया है. जहां शत प्रतिशत पाक नागरिक वापस भेजे गए हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पाकिस्तानी नागरिकों की उनके देश वापसी को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस दल भेजा गया था. बताया जा रहा है कि वर्तमान में प्रदेश में एक पाकिस्तानी नागरिक रह रहा है. जिसे बुधवार को वापस उसके देश भेज दिया जाएगा. पुलिस विभाग और खुफिया एजेंसी पाकिस्तानी नागरिक पर लगातार नजर रखी जा रही थी. 75 जिलों में पाकिस्तानी नागरिकाें के पाकिस्तान वापसी के लिए अभियान चलाया गया था.

इसे भी पढ़ें : ‘अरे दम है तो जाइये, आतंकवादियों के…’, Neha Singh Rathore ने जारी किया एक और वीडियो, जानें FIR के बाद क्या बोलीं ?

48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का हुक्म

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 फैसले लिए थे. जिसमें से एक फैसला ये भी था. पीएम मोदी ने 48 घंटे के भीतर भारत में रहे पाकिस्तानी नागरिकों देश छोड़ने को कहा था. जिसके बाद से देशभर में रह रहे पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर भेजा जा रहा है.