Mohammad Nazir passes away: इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुटा है. इस बीच एक दुख भरी खबर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद नजीर जूनियर का निधन हो गया है.

Mohammad Nazir passes away: क्रिकेट जगह से दुखद खबर सामने आई है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर मोहम्मद नजीर जूनियर का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके बेटे नोमान नजीर ने इस खबर की पुष्टि की. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीते गुरुवार को अपने गृहनगर लाहौर में आखिरी सांस ली. मोहम्मद नजीर अपने दौर के एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर थे, जिन्होंने अपनी फिरकी से कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया था.

सड़क दुर्घटना का हुए थे शिकार

करीब 5 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद से उनकी हालत खराब हो गई थी. बेटे नोमान नजीर ने बताया कि उनके पिता कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, और अंतिम दिनों में पूरी तरह बिस्तर पर थे.

PCB अध्यक्ष ने जताया शोक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने नजीर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा ‘पाकिस्तान क्रिकेट के लिए उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. हमारी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.’

पांच टेस्ट मैचों में की अंपायरिंग

पाकिस्तान क्रिकेट के इस दिग्गज ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच अक्टूबर 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 99 रन देकर 7 विकेट लिए थे. बल्ले से भी उन्होंने योगदान देते हुए नाबाद 29 और 17 रन बनाए थे. मोहम्मद नजीर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 5 टेस्ट और 15 वनडे मैचों में अंपायरिंग की.

विव रिचर्ड्स को फंसाया था फिरकी में

नजीर ने 1979-80 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोरी थीं. इमरान खान की कप्तानी में उन्हें टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज को भी अपनी फिरकी में फंसाया था.

मोहम्मद नजीर जूनियर का क्रिकेट करियर

टेस्ट करियर- 14 मैच, 34 विकेट, 144 रन
वनडे करियर- 4 मैच, 3 विकेट
प्रथम श्रेणी- 180 मैच, 829 विकेट, 4242 रन (2 शतक)
लिस्ट ए-  29 मैच, 35 विकेट