डेरा बाबा नानक। पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और आए दिन भारत की सीमा पर घुसपैठ करने की नाकाम कोशिश करता रहा है। एक बार फिर से बीती रात पाकिस्तान ड्रोन सीमा में प्रवेश करता हुआ नजर आया, जिसे बीएसएफ के जवानों ने देख लिया। गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 113 वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने रविवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 12:25 के करीब की घटना है। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को ड्रोन ऊपर घूमता हुआ नजर आया। इसके मूवमेंट पर नजर रखने वाले अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए और करीब 6 फायर और दो इलू बम दागे गए। ड्रोन गतिविधि की खबर सुनते ही बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
इसके पहले भी आए दिन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान कई नशीले पदार्थों की तस्करी भारत में करता रहा है। कई ऐसे मामले भी प्रकाश में आए हैं जिसमें यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए हीरोइन की बड़ी खेत भारत की सीमा पर पहुंचाई गई है। इन सभी गतिविधियों को रोकने के लिए बीएसएफ के जवान लगातार सीमा पर सर्चिंग करते रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक