अमृतसर में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने सोमवार रात करीब 9 बजे भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव भैणी राजपूतां के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया।
इसके बाद बीएसएफ की टुकड़ी ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया। सुबह की गई सर्च के दौरान जवानों ने क्षतिग्रस्त ड्रोन और ड्रोन के साथ बंधे हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए।
जवानों ने इस ड्रोन के साथ दो पैकेट और जलती हालत में टार्च भी बरामाद की है। बीएसएफ की तरफ से 48 घंटों के दौरान अटारी सीमांत इलाके में मार गिराए जाने वाले पाकिस्तानी ड्रोनों की संख्या चार हो गई है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ की एक टुकड़ी भारत-पाक सीमांत गांव भैणी राजपूतां के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से घुसे एक ड्रोन की आवाज सुनी तो उस पर फायरिंग कर दी।
इस दौरान ही जवानों ने वहां पास में ही कुछ जमीन पर गिरने की आवाज सुनी तो जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया।
मंगलवार सुबह की गई सर्च के दौरान बीएसएफ ने काले रंग का क्वाडकॉप्टर डीजेआई मेट्रिस 300 आरटीके बरामद किया। इसकी जांच के दौरान इसके साथ बंधे दो पैकेट भी मिले जिनकी जांच के दौरान उसमें से 2 किलो और 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
बीएसएफ जवानों ने इसके साथ बंधी जलती हालत में एक टार्च भी बरामद की, जो पाकिस्तानी तस्करों ने अपने इंडियन तस्कर साथियों की पहचान के लिए बांधी थी, ताकि वे लोग रात के अंधेरे में टार्च की रोशनी से हेरोइन की कनसाइनमेंट तक आसानी से पहुंच कर उसे क्लीयर कर सकें।
- IPL ने इन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को बनाया करोड़पति, जानिए पहली सैलरी से अब तक कितनी हुई बढ़ोतरी
- ट्रेलर बना काल: बाइक सवार 2 युवक को मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम
- Delhi University Election: DUSU के नए अध्यक्ष बने NSUI के रौनक खत्री, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP का परचम
- छत्तीसगढ़ में 8.95 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, किसानों को 1575.16 करोड़ का भुगतानl
- बीजेपी ने किया स्टेट लेवल मीटिंग का आयोजन, इस बार भी सुनील जाखड़ मीटिंग से गायब