अमृतसर में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने सोमवार रात करीब 9 बजे भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव भैणी राजपूतां के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया।
इसके बाद बीएसएफ की टुकड़ी ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया। सुबह की गई सर्च के दौरान जवानों ने क्षतिग्रस्त ड्रोन और ड्रोन के साथ बंधे हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए।
जवानों ने इस ड्रोन के साथ दो पैकेट और जलती हालत में टार्च भी बरामाद की है। बीएसएफ की तरफ से 48 घंटों के दौरान अटारी सीमांत इलाके में मार गिराए जाने वाले पाकिस्तानी ड्रोनों की संख्या चार हो गई है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ की एक टुकड़ी भारत-पाक सीमांत गांव भैणी राजपूतां के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से घुसे एक ड्रोन की आवाज सुनी तो उस पर फायरिंग कर दी।
इस दौरान ही जवानों ने वहां पास में ही कुछ जमीन पर गिरने की आवाज सुनी तो जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया।
मंगलवार सुबह की गई सर्च के दौरान बीएसएफ ने काले रंग का क्वाडकॉप्टर डीजेआई मेट्रिस 300 आरटीके बरामद किया। इसकी जांच के दौरान इसके साथ बंधे दो पैकेट भी मिले जिनकी जांच के दौरान उसमें से 2 किलो और 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
बीएसएफ जवानों ने इसके साथ बंधी जलती हालत में एक टार्च भी बरामद की, जो पाकिस्तानी तस्करों ने अपने इंडियन तस्कर साथियों की पहचान के लिए बांधी थी, ताकि वे लोग रात के अंधेरे में टार्च की रोशनी से हेरोइन की कनसाइनमेंट तक आसानी से पहुंच कर उसे क्लीयर कर सकें।
- फुटबॉल मैच और बवाल: Match खत्म होते ही आपस में भिड़े दो टीम के खिलाड़ी, जमकर हुई तू तू-मैं मैं, सामने आई ये वजह
- Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का विरोध, हजारों प्रदर्शनकारी वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर उतरे, एलन मस्क के खिलाफ भी नारे लगाए, Watch Video
- Bihar News: गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, कुख्यात को लगी गोली
- चंदखुरी में स्थापित होने वाली भगवान श्रीराम की प्रतिमा के निर्माण में आई बाधा, मूर्तिकार ने बताई यह वजह…
- CG News: गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार