India Pak War: युद्ध विराम के बाद एक बार फिर पाकिस्तान ने ‘नापाक’ हरकत की है। जम्मू कश्मीर के तीन जिलों में ड्रोन देखे गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सांबा, उधमपुर समेत 4 जगहों पर ड्रोन दिखे हैं। जिसके बाद भारतीय सेना का डिफेंस सिस्टम सक्रिय हो गया है। बताया जा रहा है कि सांबा में सेना ने ड्रोन को मार गिराया है। यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के चंद घंटे बाद देखे गए हैं।  

होशियारपुर में 5-7 धमाके सुने जाने के बाद ब्लैकआउट किया गया। वहीं जालंधर में भी ड्रोन दिखने की खबर है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 10 मई से सीजफायर लागू किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद पाक इसका उल्लंघन कर रहा है।

रविवार को थी शांति 

होशियारपुर डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि कुछ देर के लिए ब्लैकआउट कर रहे हैं।

बीते रविवार को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की कोई एक्टिविटी नहीं देखी गई थी। वहीं फायरिंग और धमाके भी नहीं हुए थे जिसके बाद लगा था कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम स्वीकार लिया है। लेकिन एक बार फिर उसकी तरफ से नापाक हरकत करने की घटना सामने आई है। 

 गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया।

पीएम ने आगे कहा कि भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था। हताशा में घिर गया था। बौखला गया था। इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया, आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया।

Disclaimer: भारत-पाकिस्तान हमले की पल-पल की जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) लगातार पाठकों तक पहुंचा रहा है। ये जानकारियां 15-20 मिनट पहले की है। खबरों की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H