पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आता है। कोहरे से विजिबिलिटी कम हुई, जिसका फायदा उठाकर पाकिस्तान से फिर सीमा पर ड्रोन मूवमेंट तेज हो गया है। लगातार सर्चिंग के दौरान ऐसा देखने में आया है कि ड्रोन उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसे जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
खबर है कि मंगलवार की रात सवा 10 बजे भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन आता नजर आया जिसके बाद बीएस एस की टीम ने धुंआधार गोलियां चलाया।
ये घटना खालड़ा सेक्टर में देखने को मिली। इसके बाद सुबह टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चला कर खेतो में देखा गया, जहां एक संदिग्ध पैकेट मिला। इसमें जांच में देखा गया की उसमें से करीब आधा किलोग्राम हेरोइन मिली।

अनुमान है कि इसे ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से भारतीय सीमा में गिराए गया है। सर्च के दौरान गांव गिलपन्न निवासी किसान बलकार सिंह के खेत से यह मिला। बरामद हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
- MP में जल्द आएंगे गैंडा और जिराफ: CM डॉ मोहन ने वन मेले का किया शुभारंभ, कहा- मध्यप्रदेश के वन, वनोपज और वन्य-प्राणी प्रदेश की पहचान
- गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद सिर चीरा, दिमाग निकालकर भूनकर खाया, नरभक्षी ने ऐसे किया कत्ल
- यूजी सेमेस्टर-1 परीक्षा के दौरान कॉलेज गेट पर मची अफरातफरी, दो छात्राओं को आई चोटें, परीक्षा केंद्र पर भारी भीड़ बनी हादसे की वजह
- IND vs SA 4th T20I: कोहरे की वजह से चौथा टी20 मुकाबला हुआ रद्द, भारत सीरीज में 2-1 से आगे, इस दिन होगा आखिरी और निर्णायक मुकाबला
- नकली दवाओं के खिलाफ औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जांच में 3 कंपनियों की दवाएं पाई गईं नकली, प्रदेशभर में जारी किया गया अलर्ट



