दिल्ली। कहते हैं भारी वजन भी कई बार परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है पाकिस्तान के हल्क नाम से मशहूर शख्स के साथ।
दरअसल, पाकिस्तान के ‘हल्क’ के नाम से मशहूर अरबाब खिजर हयात पिछले काफी दिनों से बेहद परेशान हैं। उन्हें खान बाबा के नाम से भी जाना जाता है। उनका वजन 444 किलोग्राम है, जिसके चलते वे काफी मशहूर भी हुए लेकिन अब यह भारी वजन उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। खान बाबा इन दिनों बेहद परेशान हैं।
दरअसल, खान बाबा के साइज की दुल्हन कहीं नहीं मिल रही है। खान बाबा और उनके घरवाले चाहते हैं कि उनकी होने वाली दुल्हन का वजन कम से कम 100 किलोग्राम हो, ताकि उनकी जोड़ी देखने में अच्छी लगे। इतना ही नहीं उसकी.हाईट भी छह फीट होनी चाहिए लेकिन उनक़ो इस कद काठी की लड़कियां ही खोजने पर नहीं मिल रही हैं जिससे उसका घर बसाने का सपना सपना ही बन गया है।