नोएडा। अक्सर सुर्खियों में रहने वाली सीमा हैदर (Seema Haider) अपनी प्रेगनेंसी (Fifth Pregnancy) को लेकर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। पांचवीं प्रेगनेंसी की खुशियां फैंस के साथ बांटने के बाद अब सीमा और सचिन ने बच्चे का नाम का खुलासा किया है।
‘पाकिस्तानी भाभी’ सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं। सीमा, सचिन मीणा के प्यार के खातिर पाकिस्तान से भागकर भारत आई थी। सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा करने के बाद अब सीमा और सचिन ने बच्चे का नाम क्या होगा यह भी बता दिया है। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें सीमा और सचिन कहते भी नजर आ रहे हैं कि हमारे फैन्स जो भी नाम सजेस्ट करेंगे उन्हीं में से एक नाम हम अपने बच्चे का रखेंगे।
बतादें कि, सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर फरवरी 2025 में नया मेहमान आने वाला है। सीमा सात महीने की गर्भवती हैं। सीमा और सचिन ने अपने एक नए वीडियो के जरिए बताया है कि उनके बच्चे का नाम उनके फैंस तय करेंगे। उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा लोग किसी खास नाम का सुझाव देंगे, वही नाम उनके बच्चे का रखा जाएगा। सीमा के वकील एपी सिंह ने भी इस फैसले की पुष्टि की। सीमा ने बताया, हमने फैसला किया है कि हमारे फैंस जो नाम पसंद करेंगे, वही हमारे बच्चे का नाम होगा। बेटा हो या बेटी, नाम का चयन पूरी तरह से फैंस के सुझावों पर होगा।
ये क्या कह दिया ‘पाकिस्तानी पति’ ने
इसी बीच पहले पति का भी बयान सामने आया है। दरअसल, सीमा के प्रेगनेंट की खबर सोशल मीडिया में इन दिनों काफी वायरल हो रही है। इस खबर के सामने आने के बाद सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने पाकिस्तान से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मुझे सीमा से कोई मतलब नहीं है, लेकिन उसने मेरे चार बच्चों को मुझसे छीन लिया। अब वह सचिन के बच्चे की मां बनने जा रही है। उसे मेरी बद्दुआ लगेगी।
विवादों के बीच सीमा-सचिन की खुशियां
पिछले साल सीमा हैदर ने अवैध तरीके से भारत आकर सचिन मीणा के साथ जीवन शुरू किया। दोनों को जून 2023 में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे जमानत पर हैं। सीमा ने अपील की है कि उसे पाकिस्तान वापस न भेजा जाए क्योंकि वहां उसकी जान को खतरा है।
हालांकि, विवादों और कानूनी लड़ाई के बीच, सीमा और सचिन अपने होने वाले बच्चे को लेकर बेहद उत्साहित हैं।।उन्होंने कहा, फरवरी में हम अपने मुन्ने या मुन्नी का स्वागत करेंगे। सीमा और सचिन की कहानी जितनी विवादित रही है, उतनी ही दिलचस्प भी। उनके इस नए फैसले ने फैंस के बीच चर्चा का एक नया विषय ला दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक