नई दिल्ली। पुलवामा अटैक के बाद भारत के रुख से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. भारत ने पाकिस्तान जाने वाली सब्जियां, टमाटर, फल इत्यादि पर रोक लगा दी है. जिसका असर पाकिस्तानी चैनलों पर भी नजर आ रहा है. पाकिस्तानी चैनल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पाकिस्तानी पत्रकार भारत के इस कदम से खासा नाराज दिखाई दे रहा है.
टमाटर बैन करने के भारत सरकार के फैसले से नाराज पत्रकार ने टमाटर सप्लाई बंद करने को सबसे बड़ी भूल करार दिया है. वह कहता है कि भारत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. गुस्साए पत्रकार ने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान ने एटम बम ड्राइंग रुम में सजाने के लिए नहीं रखा है. इसका इस्तेमाल सिर्फ भारत के खिलाफ ही किया जाएगा. गुस्से में लाल यह पत्रकार बार-बार तौबा-तौबा कहते हुए अपने कान भी पकड़ता है.
“Tamatar ka jawab atom bomb se de gay.” So much trash on our tv channels #TaubaTaubapic.twitter.com/2myeGCvECw
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) February 23, 2019
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस ट्रोल कर रहे हैं. भारत में जमकर इस पाकिस्तानी रिपोर्टर का मजाक उड़ाया जा रहा है. पाकिस्तान के इस पत्रकार का नाम कैसर खोखर बताया जा रहा है जोकि वहां चैनल42 में बतौर रिपोर्टर काम करता है.
इस बहादुर पाकिस्तानी को सुन कर मैं डर से थर थर काँप रहा हूं। टमाटर का जवाब एटम बम से? तौबा तौबा। अब भारत का क्या होगा? खुदा ने हँसाने के कैसे कैसे इंतज़ाम कर रखे हैं!
— राहुल देव Rahul Dev (@rahuldev2) February 23, 2019
ये पाकिस्तान की साज़िश है।
इन्होंने जान बूझ कर ऐसे एंकर रखे है ताकि भारत मे “कपिल शर्मा” और “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की TRP गिरा सके।(बाकायदा वो अपना एटमी सुतली बम कब गिराएंगे वो अलग बात है)???#TaubaTauba
— Chacha_Deadpool (@kuldeep03361402) February 23, 2019