दिल्ली. पाकिस्तान के नेता किसी भई मंच पर भारत और भारतीयों की बेइज्जती करने से बाज नहीं आते हैं. अपनी इन्हीं हरकतों से एक बार फिर पाकिस्तान ने दुनिया को दिखाया है.
करतारपुर कारीडोर के उद्घाटन के मौके पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात में भी पाक विदेश मंत्री झूठ बोलने से बाज नहीं आए. पत्रकारों से मनमोहन सिंह के बारे में बात करते हुए कुरैशी ने कहा कि वह मनमोहन सिंह के घर गए थे तो मनमोहन सिंह खुद उनके लिए चाय लेकर आए थे.
खास बात ये है कि जब कुरैशी पत्रकारों को अपना झूठ बयान कर रहे थे उसी वक्त मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने पूछा कि आप कब आए थे हमारे घर? उनके इस सवाल पर कुरैशी सकपका गए और थोड़ी देर सोचने के बाद कहा कि 90 के दशक में. जाहिर है पत्रकारों ने उनका ये झूठ पकड़ लिया और अब उनकी लानत मलामत कर रहे हैं.