Donald Trump: अमेरिका के नए बॉस डोनाल्ड ट्रंप होंगे। बुधवार (6 नवंबर) को आए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा जीत हासिल की है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को करारी शिकस्त दी। चुनावी जीत के बाद ट्रंप के लिए पाकिस्तान से एक रोचक और अजीबोगरीब मामाल सामने आया है। एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की (Pakistani Muslim girl) ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना अब्बू (पिता) बताया है। लड़की ने दावा किया है कि वह ट्रंप की बेटी है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की जोर देकर कहती है कि ट्रंप उसके पिता हैं और इस पर किसी को शक नहीं करना चाहिए।
वीडियो में लड़की ने खुद को मुस्लिम बताते हुए कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की “सगी औलाद” है। उसने पाकिस्तानी मीडिया के सामने यह बातें कही हैं। लड़की ने वीडियो में यह भी कहा कि जब अंग्रेज लोग पाकिस्तान आते हैं और उसे देखते हैं, तो वे हैरान हो जाते हैं।
उसने कहा कि ट्रंप उसकी मां को हमेशा कहते थे कि वह उनकी बेटी का ख्याल अच्छे से नहीं रख सकती हैं। वीडियो को एक्स पर @pakistan_untold ने पोस्ट किया है, जिस पर अभी तक 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि अभी तक इस वीडियो की सत्यता या लड़की के मानसिक स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप
बता दें कि नाल्ड ट्रंप को चार साल के बाद फिर से अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया है। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट के मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक 295 इलेक्टोरल वोट हासिल कर चुके हैं। हालांकि, उनका दावा 315 इलेक्टोरल वोट जीतने का है. कमला हैरिस ने 226 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं। ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। जीत के बाद ट्रंप ने कहा कि हमारी अविश्वसनीय जीत हुई है। हमने नया इतिहास रच दिया. अमेरिका को दोबारा महान बनाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें