गोरखपुर जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी मशरूफ 17 साल के बाद रिहा हो गया है. उसे यहां से पुलिस अभिरक्षा में दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास भेजा गया है. यहां पर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.
भारत के गृह मंत्रालय के आदेश पर आरोपी की रिहाई की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद उसे दिल्ली के पाकिस्तानी दूतावास में भेज दिया गया. यहां आगे की कार्रवाई पूरी होने के बाद 7 फरवरी को उसे अटारी बॉर्डर ले जाया जाएगा. जहां उसके दस्तावेजों की जांच होगी. इसके बाद उसे पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : रिश्वतखोरी महंगी पड़ गई! विजिलेंस की टीम ने सहायक आयुक्त घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, 2 अलग-अलग लिफाफे में लाखों रुपए बरामद
2008 में किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि मशरूफ को बहराइच पुलिस ने 2008 में जासूसी, देशद्रोह, जालसाजी समेत साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. सुरक्षा एजेंसियों को आरोप पर संदेह था कि वह भारत में आतंकी संगठनों के लिए सूचना इकट्ठा कर रहा है. तमाम जांच के बाद उसके खिलाफ देशद्रोह और जासूसी का केस दर्ज किया गया और 2013 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें