दिल्ली. पाकिस्तान ने अपने जासूसों का नेटवर्क देश के कई हिस्सों में फैला रखा है. इनमें सबसे चिंता की बात ये है कि देश के संवेदनशील क्षेत्रों में भी इन जासूसों की घुसपैठ हो गई है. ऐसे ही एक जासूस को उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्कवाड ने पकड़ा है.

नागपुर में स्थित ब्राह्मोस मिसाइल यूनिट के सीनियर सिस्टम इंजीनियर निशांत अग्रवाल को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में एटीएस ने गिरफ्तार किया. एजेंसी के मुताबिक वह यूनिट में काम करने के बहाने पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था औऱ संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को देता था.

निशांत अग्रवाल डीआरडीओ की ब्राह्मोस यूनिट में काम करता था. एजेंसियों के मुताबिक उसके बारे में लंबे अरसे से औऱ पुख्ता जानकारी उनके पास थी कि वह पाकिस्तान और अमेरिका को देश के मिसाइल सिस्टम से जुड़े डाटा मुहैय्या करा रहा था.

इस जासूस का संवेदनशील यूनिट में पाया जाना देश की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. गौरतलब है कि ब्राह्मोस दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल है. जिसे भारत औऱ रुस के संयुक्त सहयोग से तैयार किया गया है.