स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने देश भारत के कई युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी देश की सीमा तय सीमित नहीं है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे पाकिस्तान (Pakistan) के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस (Mohammad Haris) ने पंत को अपना आइडल बताया है. इस छोटे से वीडियो क्लिप में हैरिस कहते हैं कि, मैं क्रिकेट के तीनो प्रारूप (वनडे, टी20 और टेस्ट) में आक्रामक अंदाज में खेलना चाहता हूं, जैसा पंत खेलते हैं या एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) खेलते थे.

बता दें कि, पंत अभी बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने रिहैब से गुजर रहे हैं. वह पिछले वर्ष एक कार दुघर्टना के शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ी थी. हालांकि, पंत उम्मीद से अधिक तेजी से रिकवरी कर रहे हैं जो कि भारतीय क्रिकेट टीम और उनके करोड़ों फैंस के लिए अच्छी खबर है. पंत की रिकवरी को देखते हुए एक उम्मीद जगने लगी है कि वह इस वर्ष घरेलू सरजमीं पर होने वाले वनडे विश्व कप में खेल सकते हैं. हालांकि, यह बहुत मुश्किल दिख रहा है. इस आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को भी उनकी कमी खली थी. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनके आक्रामक बल्लेबाजी की कमी ने भारतीय टीम को हार का मुंह देखने पर मजबूर कर दिया था.

अपने छोटे से करियर में पंत ने अपने खेल की बदौलत करोड़ों दिलों में जगह बना ली है. सोशल मीडिया पर हैरिस की वायरल हो रही वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ने कहा कि 25 वर्षीय पंत ने अपनी खास पहचान बनाई है. लोग उन्हें आदर्श मानते हैं और उनकी तरह खेलना चाहते हैं. पिछले वर्ष 30 दिसंबर की सुबह कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए पंत के घुटने की सर्जरी हुई है. अभी वह रिकवर हो रहे हैं और एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. पंत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर अपनी रिकवरी की जानकारी दी थी जिसमें वह बिना बैसाखी के चलते दिख रहे हैं. अब उनका घुटना भी मुड़ रहा है. पंत अब तक तीनों प्रारूप में कुल 129 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिसमें उनके नाम 4123 रन दर्ज है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें