हेमंत शर्मा, इंदौर। पाकिस्तान की कराची निवासी एक महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील करते हुए अपने पति को भारत से पाकिस्तान डिपोर्ट करवाने की मांग की है। महिला का आरोप है कि उसका पति भारत आकर उसे छोड़ चुका है और अब इंदौर में दूसरी सगाई कर नई शादी की तैयारी कर रहा है।

सिंधी पंचायत से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई

कराची की रहने वाली निकिता ने व्हाट्सएप के जरिए इंदौर की सिंधी पंचायत से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई है। निकिता का कहना है कि उसके पति विक्रम कुमार नागदेव, जो एक पाकिस्तानी नागरिक है, लॉन्ग-टर्म वीज़ा पर भारत में रह रहा है। कराची में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के बाद वह उसे भारत लेकर आया था, जहाँ दोनों करीब पांच महीने साथ रहे। निकिता का आरोप है कि इसके बाद विक्रम ने उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया और फिर कभी नहीं बुलाया।

इंदौर में दिल्ली की एक लड़की से सगाई

अब वह इंदौर में दिल्ली की एक लड़की से सगाई कर चुका है और दूसरी शादी की तैयारियों में लगा हुआ है। इंदौर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष किशोर कोडवाणी के अनुसार, पंचायत ने कलेक्टर को पत्र लिखकर विक्रम को भारत से डिपोर्ट करने की सिफारिश की है, क्योंकि वह कथित रूप से यहाँ अवैध रूप से रह रहा है और भारत के सामाजिक व कानूनी नियमों का पालन भी नहीं कर रहा। पंचायत का कहना है कि शादी पाकिस्तान में हुई थी, इसलिए मामला पाकिस्तानी कानून के तहत आता है और महिला को न्याय दिलाने के लिए विक्रम को वापस पाकिस्तान भेजा जाना जरूरी है।

भारत में बिना अनुमति के व्यापार कर रहा

पंचायत ने यह भी बताया कि विक्रम भारत में बिना अनुमति के व्यापार कर रहा है और यहां संपत्ति भी खरीदी है, जो नियमों के विरुद्ध है। ऐसे में भारत सरकार के प्रतिबंधों के अनुसार उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। निकिता ने भी अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई है कि उसके पति की दूसरी शादी रोकी जाए और उसे पाकिस्तान वापस भेजकर उसे न्याय दिलाया जाए। पीएम मोदी को भेजे गए वीडियो और निकिता की बाइट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जबकि पूरे मामले में प्रशासन के हस्तक्षेप का इंतजार किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H