Greater Noida. सचिन मीणा और उसकी पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की प्रेमकथा सुर्खियों पर है. ऑनलाइन गेम खेलते दौरान पाकिस्तान की सीमा हैदर को ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से प्यार हो गया. उसने प्यार को पाने के लिए तीन देशों के बॉर्डर पार कर बिना दस्तावेज के अपने चार बच्चों के साथ भारत पहुंची. इसके बाद उसे जेल तक जाना पड़ा. वहीं अदालत ने सशर्त जमानत दे दी. सीमा ने दावा किया है कि उसे पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी दी गई है.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर को अवैध तरीके भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, वहीं सचिन और उसके पिता पर सीमा को अवैध तरीके से शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, लेकिन कोर्ट ने उनसे जमानत दे दी. अदालत से जमानत मिलने के बाद सीमा और सचिन से मिलने वालों को तांता लग गया. बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी भी वहां पहुंचे हुए थे.
इसे भी पढ़ें – मोहब्बत की हुई जीत : पाकिस्तानी महिला सीमा को मिली राहत, अदालत ने इस शर्त पर दी जमानत…
सीमा का कहना है कि इसी दौरान एक मीडिया कर्मी ने अपने फोन पर उसे एक वॉयस मैसेज सुनाया, जिसके आधार पर उसने पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया है. सीमा ने बताया कि मीडिया कर्मी ने उसे बताया कि ये वॉयस मैसेज पाकिस्तान के किसी मौलाना ने भेजा है. जिसके बाद सीमा ने पाकिस्तान से उसे जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही है. इससे पहले भी सीमा ने कई बार ये बात कही है कि वो सचिन के साथ ही भारत में रहना चाहती है, अगर वो वापस पाकिस्तान गई तो उसे जान से मार दिया जाएगा. सीमा ने भारत सरकार से उसे नागरिकता देने की भी मांग की है.
इसे भी पढ़ें – प्यार में बॉर्डर पार : ऑनलाइन गेम खेलते हुआ प्यार, पाकिस्तान से 4 बच्चों को लेकर प्रेमी के पास भारत पहुंची महिला
बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहने वाले सचिन के बीच पबजी गेम खेलते हुए दोस्ती हुई थी, जिसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई. सीमा के चार बच्चे हैं और उसका पति दुबई में रहता है. सचिन से मिलने के लिए सीमा पहले दुबई पहुंची और फिर नेपाल के रास्ते उसने भारत में प्रवेश किया. इस बात की भनक जब ग्रेटर नोएडा पुलिस को लगी तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. सीमा और सचिन ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है. सीमा का कहना है कि उसका पहले पति से तलाक हो चुका है, हालांकि उसके पति गुलाम हैदर ने इस बात से इंकार किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक