Pakistani Woman Appeals To PM Modi For Help Video: पाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है। पाकिस्तानी महिला निकिता नागदेव (Nikita Nagdev) ने पीएम मोदी से न्याय मांगा है। निकिता नागदेव के प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहाल लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला आरोप लगा रही है कि उनका आरोप है कि पति विक्रम नागदेव ने कराची में शादी के बाद उन्हें भारत लाकर अटारी बॉर्डर पर छोड़ दिया और वापस पाकिस्तान भेज दिया। अब वो दिल्ली में दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है। निकिता ने मानसिक उत्पीड़न और न्याय की गुहार पीएम मोदी से लगाई है।
निकिता कराची की रहने वाली हैं। उनका आरोप है कि उन्होंने 26 जनवरी 2020 को कराची में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विक्रम नागदेव से शादी की थी। विक्रम एक पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति हैं, जो इंदौर में लंबे समय के वीजा पर रह रहे थे। शादी के एक महीने बाद, 26 फरवरी को विक्रम उन्हें भारत लेकर आए, लेकिन, कुछ ही महीनों में, निकिता के अनुसार, उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई।
निकिता ने बताया कि 9 जुलाई 2020 को उन्हें वीजा तकनीकी समस्या का बहाना बनाकर अटारी बॉर्डर पर छोड़ दिया गया और जबरदस्ती पाकिस्तान वापस भेज दिया। जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने के बाद पति ने कभी दोबारा उन्हें भारत वापस लाने की कोशिश नहीं की। अपने भावुक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा, मैं लगातार उनसे मुझे भारत बुलाने की गुजारिश करती रही, लेकिन उन्होंने हर बार मना कर दिया। वीडियो मैसेज में न्याय की मांग करते हुए निकिता ने कहा कि मैं यहां कराची में अपने माता-पिता के घर पर हूं और वहां विक्रम दूसरी शादी करने की तैयारी में हैं। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिलता है तो महिलाओं का न्याय पर से विश्वास उठ जाएगा। कई लड़कियां अपनी ससुराल में शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलती हैं। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि मेरे साथ खड़े हों।
कराची लौटने के बाद निकिता को पता चला कि विक्रम दिल्ली की एक महिला से दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है। जबकि वो अब भी कानूनी रूप से उसकी पत्नी हैंय़ निकिता ने 27 जनवरी 2025 को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामला सिंधी पंच मेडिएशन एंड लीगल काउंसिल सेंटर के समक्ष पहुंचा, जो मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की ओर से अधिकृत है। सेंटर ने विक्रम और उसकी कथित मंगेतर को नोटिस जारी किए और सुनवाई भी की, लेकिन मध्यस्थता विफल रही। 30 अप्रैल 2025 की अपनी रिपोर्ट में सेंटर ने कहा कि चूंकि पति-पत्नी दोनों ही भारतीय नागरिक नहीं हैं, इसलिए मामला पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में आता है और यह अनुशंसा की कि विक्रम को पाकिस्तान भेजा जाए।
कलेक्टर आशीष सिंह ने पुष्टि की थी कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
निकिता ने किए कई बड़े खुलासे
उन्होंने अपने विवाह के तुरंत बाद झेलें गए चौंकाने वाले व्यवहार का भी जिक्र किया. जब मैं पाकिस्तान से अपने ससुराल लौटी, तो उनका रवैया पूरी तरह बदल चुका था। मुझे पता चला कि मेरे पति का मेरे ही एक रिश्तेदार के साथ संबंध था। जब मैंने यह बात अपने ससुर को बताई, तो उन्होंने कहा, लड़कों के अफेयर होते हैं, इसमें कुछ नहीं किया जा सकता। निकिता ने आगे कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के समय विक्रम ने उन्हें पाकिस्तान लौटने के लिए फोर्स किया। साथ ही निकिता ने कहा कि अब वो उन्हें भारत आने से मना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत में हर महिला न्याय की हकदार हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


