Nida Dar Tak Break: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. ये खिलाड़ी महिला क्रिकेट टीम की सीनियर ऑलतराउंडर हैं. इस प्लेयर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है कि वह कुछ समय तक टीम सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं है.

Nida Dar Tak Break: इन दिनों जहां भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. वहीं पाकिस्तान में PSL चल रहा है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बड़ी खबर सामनमे आई है. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर निदा डार ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का ऐलान किया है. उ उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है, हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि वो कब तक ब्रेक पर रहेंगी.

39 साल की निदा डार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ‘पिछले कुछ महीनों में व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया, जिसने मेरी मानसिक सेहत पर गहरा प्रभाव डाला. ऐसे में मैंने खुद पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. कृपया इस दौरान मेरी निजता का सम्मान करें.’

अक्टूबर 2024 में खेला था आखिरी मैच

स्टार ऑलराउंडर निदा डार ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला था. खराब फॉर्म और बड़ी पारियों की कमी के चलते वह पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा नहीं थीं, हाल ही में आयोजित नेशनल महिला टी20 कप में भी उन्होंने भाग नहीं लिया था.

महिला वर्ल्ड कप 2025 में नहीं खेलेंगी निदा?

दरअसल, पाकिस्तान महिला टीम अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और सितंबर में भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लेगी. ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक, निदा डार का नाम वर्ल्ड कप टीम में चयन के लिए संभावित खिलाड़ियों में नहीं था. फिटनेस टेस्ट पास न कर पाने और उम्र को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन भविष्य के खिलाड़ियों पर फोकस कर रहा है.

कौन हैं निदा डार?

निदा डार पाकिस्तान महिला क्रिकेट में बड़ा नाम हैं. वो कप्तानी भी कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी स्थिति के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को जानकारी दे दी है. हालांकि इस फैसले से फैंस चौंक गए हैं.
निदा डार पाकिस्तानी महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर्स में से एक रही हैं. अब फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही अपनी मानसिक और शारीरिक स्थिति में सुधार कर मैदान पर वापसी करेंगी.

निदा डार का क्रिकेट करियर?

वनडे क्रिकेट- 112 मैच, 1690 रन, 108 विकेट
टी20 इंटरनेशनल- 144 विकेट, 2091 रन