रोपड़. पंजाब के रोपड़ में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह (यूट्यूब चैनल: जॉन महल) के समर्थन में पाकिस्तानी यूट्यूबर नासिर ढिल्लों सामने आया है। नासिर ने दावा किया कि जसबीर निर्दोष है और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। नासिर पर आरोप है कि उसने जसबीर और जोती मल्होत्रा की मुलाकात पाकिस्तानी अधिकारियों से कराई, लेकिन उसने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह उस समय वहां मौजूद ही नहीं था।
नासिर ने कहा, “मेरी जसबीर से व्हाट्सएप पर बातचीत हुई थी, लेकिन मैंने कभी जोती या जसबीर को पाकिस्तानी अधिकारियों से नहीं मिलवाया। मैं जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं, मेरे दोनों फोन की जांच कर लें।” नासिर ने यह भी स्वीकार किया कि उसने जोती मल्होत्रा का एक पॉडकास्ट किया था।
नासिर का ISI कनेक्शन ?
नासिर ढिल्लों पाकिस्तान का पूर्व पुलिस कर्मचारी है और उस पर ISI एजेंटों के साथ मिलकर वलॉगर्स को अपने जाल में फंसाकर खुफिया जानकारी हासिल करने का आरोप है। नासिर ने दावा किया कि वह जोती मल्होत्रा से कभी नहीं मिला और केवल ऑनलाइन पॉडकास्ट के लिए उससे संपर्क हुआ। उसने बताया कि जब जसबीर पाकिस्तान आया था, तब वह एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त था, इसलिए जसबीर से उसकी मुलाकात नहीं हो सकी। हालांकि, वह व्हाट्सएप पर जसबीर से बात करता रहता था।

आरोपों का खंडन
नासिर ने कहा, “मुझ पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि मैंने जोती और जसबीर को अपने पास रखा और उनकी मुलाकात पाकिस्तानी अधिकारियों से कराई। यह पूरी तरह गलत है।” उसने जोर देकर कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।
बता दे कि जसबीर सिंह पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। इस मामले ने पंजाब में हलचल मचा दी है और जांच एजेंसियां नासिर के दावों की पड़ताल कर रही हैं। पुलिस अब नासिर और जसबीर के बीच व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूतों की जांच कर रही है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।
- न कपड़ा और न ही पेपर… राजा रघुवंशी की हत्या के बाद खुद सोनम रघुवंशी ने इस चीज से पोंछा था हथियार पर लगा खून, सिहरा देगी मेघालय हनीमून मर्डर की क्राइम कहानी
 - अनंत सिंह का प्रचार कर बुरे फंस गए ललन सिंह, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब
 - अंधविश्वास के चलते खतरे में पड़ गई जान: सांप काटने पर महिला को अस्पताल के बजाय झाड़-फूंक के लिए ले गए परिजन, हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने लौटाई जिंदगी
 - खुशियों के बीच मौत का कोहरामः बहन की शादी के बीच भाई ने लगाई फांसी, मचा गया हड़कंप, फिर रातों-रात…
 - दिल्ली दंगा मामला: सुप्रीम कोर्ट में मीरान हैदर बोला- प्रोटेस्ट स्थल पर मैंने शरजील इमाम की मौजूदगी पर जताई थी आपत्ति
 
